शहर में 54 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट लगेंगी, आधा हो जाएगा बिजली बिल, सालाना करोड़ों रुपये बचेंगे

ग्रेटर नोएडा : शहर में 54 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट लगेंगी, आधा हो जाएगा बिजली बिल, सालाना करोड़ों रुपये बचेंगे

शहर में 54 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट लगेंगी, आधा हो जाएगा बिजली बिल, सालाना करोड़ों रुपये बचेंगे

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida News : शहर की स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदलने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने टेंडर निकाल दिए हैं। स्ट्रीट लाइट को बदलने में 74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कंपनी करीब 54 हजार स्ट्रीट लाइट बदलेगी। कंपनी को इनका 7 वर्ष तक रखरखाव भी करेगी। कंपनियां 30 जून तक टेंडर जमा कर सकती हैं। इच्छुक कंपनियों के साथ 9 जून को प्री-बिड बैठक होगी। इसके बाद टेंडर खोले जाएंगे। इस परियोजना से स्ट्रीट लाइट में करीब आधी बिजली ही लगेगी और बिजली बिल करीब आधा हो जाएगा। प्राधिकरण को सालाना करोड़ों रुपये बचेंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्ट्रीट लाइट को कम ऊर्जा खपत वाली एलईडी में बदलने की कवायद शुरू कर दी है। इसको बदलने के लिए प्राधिकरण ने टेंडर निकाल दिए हैं। इस योजना में कंपनी को करीब 54,000 एलईडी लाइट बदलनी पड़ेगी। कंपनी को इन लाइटों का सात वर्ष तक अनुरक्षण करना होगा। इसके अलावा प्राधिकरण ने विगत वर्षों में 15000 एलइडी लाइट लगाई हैं। इन लाइटों का भी 7 वर्ष तक अनुरक्षण करना होगा। 2022 में सभी स्ट्रीट लाइटों को स्मार्ट एलईडी लाइट में परिवर्तित कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इच्छुक कंपनियां 9 जून को प्री बिड बैठक में शामिल होंगी। इस काम को करने वाली कंपनियां 30 जून तक टेंडर कर सकती हैं। सभी एलईडी स्ट्रीट लाइटों को जीआईएस से लिंक करते हुए ईआरपी से जोड़ दिया जायेगा। इससे प्राधिकरण के अधिकारियों को अपने सिस्टम सारी जानकारी मिल जाएगी। इससे यह पता चल जाएगा कि कौन सी स्ट्रीट लाइट खराब है। अभी तक ग्रेटर नोएडा में हेलोजन लाइटों से प्रकाश की व्यवस्था है। इस पर हर साल प्राधिकरण 30 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। यह व्यय कम होकर 15 से 18 करोड़ ही रह जायेगा।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.