कंपनियों में चोरी करने वाले 6 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का लैपटॉप और 400 डाटा केबिल बरामद

ग्रेटर नोएडा : कंपनियों में चोरी करने वाले 6 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का लैपटॉप और 400 डाटा केबिल बरामद

कंपनियों में चोरी करने वाले 6 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का लैपटॉप और 400 डाटा केबिल बरामद

Tricity Today | 6 शातिर चोर गिरफ्तार

Greater Noida : कोतवाली कासना पुलिस ने कंपनियों से चोरी करने वाले 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का लैपटॉप और 400 डाटा केबल बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक 12 मई को दीपक कुमार (एचआर) ने अपनी कंपनी आरएफटेक मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड में 1 लैपटॉप और 2 हजार डाटा केबिल चोरी होने की शिकायत कोतवाली कासना पुलिस से की थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

जांच के दौरान पुलिस ने मंगलवार 3 मई को कासना बस स्टैंड से 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अमित, पंकज, अभिषेक उर्फ आशु और राहुल निवासी हाथरस, रजत निवासी फिरोजाबाद और सलमान निवासी औरैया के रूप।में हुई है। आरोपियों के पास से कंपनी से चोरी किया गया लैपटॉप और 400 डाटा केबिल बरामद किए गए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.