प्राधिकरण के 12 मीटर रोड पर दबंगों का कब्जा, कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप

Greater Noida : प्राधिकरण के 12 मीटर रोड पर दबंगों का कब्जा, कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप

प्राधिकरण के 12 मीटर रोड पर दबंगों का कब्जा, कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप

Tricity Today | Greater Noida

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के खोदना खुर्द गांव में प्राधिकरण द्वारा किसान आबादी के 6% प्लॉट के लिए छोड़े गए 12 मीटर के रोड पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस कब्जे में प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों और एक लेखपाल की मिलीभगत है। जिसने मामले को और गंभीर बना दिया है। ग्रामवासियों ने इस संबंध में प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री तक शिकायत दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला
ग्रामीणों के अनुसार खसरा संख्या 401 और 402 पर दबंगों ने अवैध अतिक्रमण कर इस रोड पर कब्जा जमा लिया है। गांव के लोगों का आरोप है कि लेखपाल राजकुमार ने इस कब्जे को वैध ठहराने के लिए गलत पैमाइश की है। आरोप है कि लेखपाल द्वारा अतिक्रमण की दूरी 210 मीटर दर्शाई गई है। जबकि वास्तविक दूरी 201 मीटर ही है। इसी तरह प्लॉट नंबर 25 की दूरी 70 मीटर बताई गई है, जबकि असल में यह केवल 61 मीटर है।

लेखपाल और कुछ अफसरों पर आरोप
ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने प्राधिकरण में इस संबंध में 20 से अधिक आपत्तियां दर्ज कराई हैं, लेकिन उनकी शिकायतें रहस्यमय ढंग से फाइल से गायब कर दी गई हैं। ग्रामीणों ने इस पूरी प्रक्रिया को एकतरफा बताते हुए आरोप लगाया है कि इसमें स्थानीय लेखपाल और प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता है, जो अपने निजी लाभ के लिए इस अवैध कब्जे को बढ़ावा दे रहे हैं। 

योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र

गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है और प्राधिकरण के कर्मचारियों और आरोपी लेखपाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी शिकायत पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.