प्राधिकरण ने 5 कंपनियों को आवंटित की 62 एकड़ जमीन, 922 करोड़ का होगा निवेश और हजारों को मिलेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण ने 5 कंपनियों को आवंटित की 62 एकड़ जमीन, 922 करोड़ का होगा निवेश और हजारों को मिलेगा रोजगार

प्राधिकरण ने 5 कंपनियों को आवंटित की 62 एकड़ जमीन, 922 करोड़ का होगा निवेश और हजारों को मिलेगा रोजगार

Tricity Today | Greater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में औद्योगिक निवेश (Industrial Investment) के लिए कंपनियां आगे आ रही हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने मेगा इनवेस्टमेन्ट श्रेणी में पांच कंपनियों को भूखंड आवंटित किए हैं। इन कंपनियों को करीब 62 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इससे करीब 922 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इन इकाइयों के लगने से यहां 5700 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इससे प्राधिकरण को करीब 200 करोड़ का राजस्व मिलेगा।

कोरोना के बाद अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के लिए कंपनियां कदम बढ़ा रही हैं। यहां जापान, कोरिया, ताइवान आदि देशों की इलेक्ट्रानिक क्षेत्र में कार्यरत कम्पनियां ग्रेटर नोएडा में अपनी इकाइयां लगाने के लिए तैयार हैं। प्राधिकरण ने 6 बडे़ औद्योगिक भूखण्डों की योजना निकाली थी। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई थी। इस योजना में 8 आवेदन आए। 


5 जुलाई को साक्षात्कार के जरिये ड्रीम टेक इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अल्फा मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड, स्टेरियान इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एलाइड निपॉन प्राइवेट लिमिटेड और सुपर प्लास्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड को जमीन आवंटित कर दी गई। इन कंपनियों को करीब 62 एकड़ भूमि आवंटित की गई। इससे 922 करोड़ रुपये का निवेश व 5700 लोगों को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण को भी 200 करोड़ का राजस्व मिलेगा। इनमें से चार कंपनियों  ने एकमुश्त पैसा जमा करेंगी।

ये कंपनियां लगाएगी इकाईयां – 
  1. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कोरियन कंपनी ड्रीमटेक इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर-इकोटेक-10 में 20 एकड़ का भूखण्ड आवंटित किया। यहां कंपनी 264.71 करोड़ का एफडीआई निवेश करेगी। यह कंपनी भारत में पहली इकाई स्थापित करने जा रही है। यह कम्पनी मोबाइल फोन एसेसरीज का उत्पादन करेगी। इस इकाई में 2600 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी ने 50 प्रतिशत स्थानीय लोगों रोजगार देने का वायदा किया है। यहां 2 वर्ष में उत्पादन शुरू हो जाएगा।
  2. प्राधिकरण ने कोरियन कंपनी स्टेरियान इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर-इकोटेक-10 में 20 एकड़ का भूखण्ड आवंटित किया है। यह कंपनी 240.60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह कंपनी ग्रेटर नोएडा में पहले से कार्यरत है। अपने विस्तार के लिए आवंटन कराया है। कम्पनी इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इलेक्ट्रिकल अप्लाइन्सेस का उत्पादन करेगी। यहां पर दो वर्ष में उत्पादन शुरू हो जाएगा और यहां 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  3. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एलाइड निपॉन प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर-इकोटेक-10 में 10 एकड़ का भूखण्ड आवंटित किया है। कंपनी यहां 250 करोड़ का निवेश करेगी। यह कम्पनी भारत में बजाज ग्रुप, हीरो ग्रुप, मारुति ग्रुप तथा होण्डा ग्रुप को अपने उत्पाद सप्लाई कर रही है। यहां इकाई लगने से 800 लोगों को रोजगार मिलेगा। दो वर्ष के अंदर उत्पादन शुरू हो जाएगा।
  4. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सुपर प्लास्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर इकोटेक 10 में 10 एकड़ का भूखण्ड आवंटित किया है। कंपनी यहां 140 करोड़ का निवेश करेगी। यह इलेक्ट्रानिक क्षेत्र की कम्पनी है। कंपनी एलईडी टीवी तथा एसी विथ न्यू एडवान्स फीचर का उत्पादन करेगी। यहां 1200 लोगों को रोजगार मिलेगा। कम्पनी 1 वर्ष के अन्दर उत्पादन शुरू कर देगी।
  5. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अल्फा मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर-इकोटेक-10 में 1.5 एकड़ का भूखण्ड आवंटित किया है। कंपनी यहां 27 करोड़ का निवेश करेगी। इस इकाई में  डेयरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन करेगी। इसमें 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। कम्पनी दो वर्ष के अन्दर उत्पादन शुरू कर देगी।
गुरुवार को होगा ड्रा
प्राधिकरण ने 25 मई को 905 वर्गमीटर से 4061 वर्गमीटर तक के 41 औद्योगिक भूखण्डों की आनलाइन योजना निकाली थी। इसमें 30 जून तक आवेदन किए गए थे। इसमें 186 आवेदन आए। इसमें से 100 आवेदकों ने एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुना है। इस योजना का ड्रा एवं साक्षात्कार 8 जुलाई को निकाला जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.