Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुनपुरा गांव में अवैध कब्जे से 124 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त कराई। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया।
62 हजार वर्ग मीटर जमीन पर हुई कार्रवाई
वर्क सर्किल दो की टीम ने सुनपुरा की विभिन्न खसरा संख्याओं पर फैली 62 हजार वर्ग मीटर जमीन पर यह कार्रवाई की। इस जमीन की कीमत लगभग 124 करोड़ रुपये आंकी गई है। यहां कुछ कालोनाइजर अवैध रूप से कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान जारी रहेगा और अवैध कब्जों के खिलाफ और भी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शहर के नियोजित विकास और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने लोगों को किया सावधान
प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने लोगों को सावधान किया है कि वे ऐसी अवैध कॉलोनियों में अपनी मेहनत की कमाई न लगाएं। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने ऐसी जमीन खरीदी है, तो वे पुलिस और प्राधिकरण से संपर्क करें। इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि अवैध कब्जे और अनधिकृत निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे केवल अधिकृत और कानूनी संपत्तियों में ही निवेश करें।
तीन घंटे चली कार्रवाई
यह कार्रवाई राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस और सुरक्षा बल भी शामिल थे। करीब तीन घंटे चली इस कार्रवाई में छह जेसीबी और दो डंपर का इस्तेमाल किया गया।