ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के लोगों को दिया बड़ा तोहफा, इन 35 पार्कों में बनेंगे ओपन जिम

अच्छी खबर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के लोगों को दिया बड़ा तोहफा, इन 35 पार्कों में बनेंगे ओपन जिम

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के लोगों को दिया बड़ा तोहफा, इन 35 पार्कों में बनेंगे ओपन जिम

Tricity Today | Narendra Bhushan CEO Greater Noida

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। शहर के 34 पार्कों में ओपन जिम बनाए जाएंगे। पार्कों में ओपन जिम बनाने का काम शुरू कर दिया है। इससे लोग सुबह-शाम जॉगिंग के दौरान अपने घरों के पास ही व्यायाम कर सकेंगे। इसकी शुरुआत सिटी पार्क से हो गई है। इसके आलावा 34 और पार्कों में अगले साल मार्च तक ओपन जिम बनकर तैयार हो जाएंगे। ओपन जिम बनाने वाली कम्पनी को 5 साल तक रखरखाव भी करना होगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि शहर के लोगों को ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इससे शहर के लोग अपने सेक्टर में स्वास्थ्य और व्यायाम के लिए पार्कों जिम का लाभ ले सकेंगे। प्राधिकरण ने सिटी पार्क से इसकी शुरुआत कर दी है। सिटी पार्क में ओपन जिम का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके अलावा शहर के 34 और पार्कों में ओपन जिम बनाने का फैसला लिया गया है। यह काम अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। ओपेन जिम का रख-रखाव सम्बन्धित ठेकेदार 5 वर्ष तक करेगा।

इन सेक्टरों में बनेंगे ओपन जिम
  1. सेक्टर सिग्मा-1
  2. सेक्टर सिग्मा-2
  3. सेक्टर सिग्मा-3
  4. सेक्टर सिग्मा-4
  5. सेक्टर 3 का पाकेट-ए
  6. सेक्टर पी-3
  7. सेक्टर पी-4
  8. सेक्टर ओमेगा-1
  9. बिल्डर एरिया
  10. सेक्टर डेल्टा-1
  11. सेक्टर डेल्टा-2
  12. सेक्टर डेल्टा-3
  13. सेक्टर बीटा-1
  14. सेक्टर बीटा-2
  15. सेक्टर गामा-1
  16. सेक्टर गमा-2
  17. सेक्टर गामा-1 पाकेट ए
  18. सेक्टर ओमिक्रान-1
  19. सेक्टर ओमिक्रान-2
  20. सेक्टर ओमिक्रान-3
  21. सेक्टर ओमिक्रान-1ए
  22. सेक्टर रो-1
  23. सेक्टर रो-2
  24. सेक्टर पाई-1
  25. स्वर्ण नगरी
  26. सेक्टर जू-1
  27. सेक्टर जू-2
  28. सेक्टर जू-3
  29. सेक्टर म्यू-1
  30. सेक्टर म्यू-2
  31. सेक्टर जीटा-1
  32. सेक्टर ईटा-1
  33. सेक्टर अल्फा-1
  34. सेक्टर अल्फ़ा-2
एक ही कम्पनी करेगी पूरा काम

सीईओ नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसीईओ दीप चन्द्र, जीएम (प्रोजेक्ट) पीके कौशिक और वरिष्ठ प्रबंधक कपिलदेव सिंह आदि मौजूद रहे। शहर की ग्रीन बेल्ट, पार्कों का रखरखाव, निर्माण की निविदाएं जारी की गई हैं। इसमें सभी काम उसी ठेकेदार को करने होंगे। नवंबर में 5.59 करोड़ के 10 टेंडर निकाले गए थे। इसके साथ ही 12 और टेन्डर निकाले गए हैं। इसमें 3.43 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.