अल्फा सेक्टर में पांच कमर्शियल भूखंड का आवंटन, प्राधिकरण को मिले 115 करोड़ रुपये

Greater Noida : अल्फा सेक्टर में पांच कमर्शियल भूखंड का आवंटन, प्राधिकरण को मिले 115 करोड़ रुपये

अल्फा सेक्टर में पांच कमर्शियल भूखंड का आवंटन, प्राधिकरण को मिले 115 करोड़ रुपये

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

Greater Noida News : प्राधिकरण ने सोमवार को सेक्टर अल्फा-2 के पांच कमर्शियल भूखंड का आवंटन ई-नीलामी के जरिए किया। इसमें चार भूखंड 2,580 वर्गमीटर और एक भूखंड 11,500 वर्गमीटर का है। सोमवार रात आठ बजे तक ई-नीलामी की प्रक्रिया हुई। जिसमें 2,580 वर्ग मीटर की आधार राशि 24 करोड़ 45 लाख रुपये थी। इसके अलावा 11,500 वर्गमीटर भूखंड का आधार राशि 106 करोड़ रुपये थी, जिसके सापेक्ष प्राधिकरण को 115 करोड़ रुपये मिले। 

कौन से बिल्डर ने कितने रुपये दिए
जानकारी के मुताबिक 2580 वर्गमीटर के भूखंड में अद्वैत बिल्डकान को 36 करोड़, जियोनल इन्फ्राटेक को 33 करोड़, एचएमएस इन्फ्रा को 34 करोड़ और श्री विनायक ग्रुप 34 करोड़ रुपये में आवंटित हुआ। इसके अलावा 11,500 वर्ग मीटर का भूखंड मिग्सन बिल्डर को आवंटित हुआ। 

बकाया पैसा जमा करने के लिए 60 दिन का समय मिला
श्री विनायक ग्रुप के सीएमडी अंकुर मित्तल ने बताया कि मौजूदा सरकार में तेजी से विकास हो रहा है। आवंटन की सरल प्रक्रिया के कारण लोग निवेश के लिए आ रहे हैं। निवेश यूपी के तहत प्रदेश में तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी विशु राजा ने बताया कि अगले 60 दिन में आवंटियों को शेष राशि जमा करनी है। इसके बाद इन्हें कब्जा दे दिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.