प्राधिकरण ने चलाया ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ अभियान, छात्रों को दिलाई शपथ

Greater Noida : प्राधिकरण ने चलाया ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ अभियान, छात्रों को दिलाई शपथ

प्राधिकरण ने चलाया ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ अभियान, छात्रों को दिलाई शपथ

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida : स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के प्रति जागरूक लाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बृहस्पतिवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर व आरडीएस पब्लिक स्कूल, धूम मानिकपुर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर चल रहे स्वच्छता व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत मैं हूं विकल्प कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों व अन्य स्टाफ को जागरूक किया गया।

कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में डालने की अपील
 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग और इस अभियान से जुड़ी संस्था फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विद्यालय में इस्तेमाल हो रहे सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन के विकल्पों के बारे में बताया गया। बाजार जाते वक्त थैला साथ ले जाने और गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में डालने की अपील की गई। प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि दोनों विद्यालयों में छात्रों न अध्यापकों को कूड़े का उचित प्रबंधन और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ भी दिलाई गई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.