Greater Noida Authority Listened To The Complaints Of The Residents Of Suthiyana Village Development Work Would Be Done At A Cost Of One And A Half Crore Rupees
खबर का असर : प्राधिकरण ने सुनी सुथियाना गांव के निवासियों की फरियाद, डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से होगा विकास कार्य
Greater Noida : शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रयास कर रहा है। प्राधिकरण ने 12 टेंडर जारी किए हैं। ये काम 27.86 करोड़ रुपये में कराए जाएंगे। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में स्थित सुथियाना गांव के निवासियों ने ट्राईसिटी टुडे टीम से बात करते हुए बताया था कि उनके गांव में काफी लम्बे समय से आरसीसी रोड और नालियां टूटी पड़ी है। जिसको आपके पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल ट्राईसिटी टुडे ने प्रमुखता से प्रकशित किया था। अब खबर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक्शन ले लिया है।
2 दिनों पहले ग्रेटर नोएडा में स्थित सुथियाना गांव के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत करते हुए कहा था कि गांव में आरसीसी रोड और ड्रेन बदहाली में है। गांव के निवासी इस दयाचंद प्रजापति ने प्राधिकरण के अफसरों से गांव के किसाव कार्यों और आरसीसी रोड और ड्रेन निर्माण के लिए अपील की थी। अब गांव के निवासियों की फरियाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सुन ली है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद्र ने बताया कि सुथियाना गांव में आरसीसी रोड और ड्रेन के बाकी को पूरा कराया जाएगा। सुथियाना गांव में 1 करोड़ 40 लाख 89 हजार रुपए से विकास कार्य किया जायेगा। अगले 2 महीनों के भीतर काम शुरू हो जायेगा। प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा कार्यालय के भवन में एलईडी रूफटॉप साइनेज लगाने और उसके मेंटेनेंस के लिए टेंडर निकाला है। ताकि इन कामों को पूरा कराया जा सके।
दीपचंद्र ने बताया कि विकास कार्य कराने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। परियोजना विभाग ने निर्माण, विद्युत आपूर्ति, सड़कों के निर्माण जैसे जरूरी कार्यों को कराने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू करा दिए जाएंगे। परियोजना विभाग ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में काम कराने के लिए 27.86 करोड़ रुपये के 12 टेंडर जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि दो महीने में प्रक्रिया पूरी करते हुए विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।
इन सड़कों की हालत सुधरेगी
प्राधिकरण द्वारा निकाले गए टेंडरों में सेक्टर इकोटेक-1 में 24 मीटर चौड़ी आंतरिक सड़क का रिसर्फेसिंग का कार्य कराया जाएगा। एच्छर टी प्वॉइंट से 130 मीटर चौड़ी रोड तक और आईटीबीपी रोटरी से गेल रोटरी तक 60 मीटर चौड़ी रोड का सुदृढ़ीकरण होगा। सेक्टर ईटा-1 में आंतरिक सड़कों की रिसरफेसिंग का कार्य बाकी है, उसे कराया जाएगा। एसके रोड टी प्वाइंट से डेल्टा-1 रोटरी (लेबर चौक) तक और रेयान रोटरी से गोल्फ रोटरी तक 60 मीटर चौड़ी रोड को और मजबूत किया जाएगा।
आबादी के भूखंडों का होगा विकास
प्राधिकरण ने वर्क सर्किल 6 में स्थित घोड़ी बछेड़ा गांव के पॉकेट ई एवं एफ के 4 प्रतिशत, 6 प्रतिशत और 10 प्रतिशत आबादी भूखंडों को विकसित कराने का फैसला लिया है। हजरतपुर गांव में 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों का विकास कार्य होना है। इसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं। रिठौरी गांव के छह प्रतिशत आबादी भूखंडों के बाकी बचे कार्य भी पूरे कराए जाएंगे। सेक्टर अल्फा-1,2 एवं बीटा-1, 2 गामा-1,2 तथा डेल्टा-1,2,3 में मिसिंग पोल और मिसिंग फिटिंग का कार्य कराया जाएगा। इसके भी टेंडर जारी किए गए हैं।
हरियाली को भी बढ़ाया जाएगा
जैतपुर कमर्शियल सेक्टर आबादी के चारों ओर 105 मीटर और 60 मीटर चौड़ी सड़कों पर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। इनके 3 वर्ष तक के रखरखाव की जिम्मेदारी कंपनी को दी जाएगी। ताकि हरियाली को बढ़ाया जा सके। हरियाली बरकरार रखने की जिम्मेदारी भी टेंडर लेने वाली कंपनी की ही रहेगी। इन सभी कार्यों के लिए प्राधिकरण ने टेंडर जारी किया है।