अथॉरिटी के पंप ऑपरेटर ने सीईओ से मांगी सुरक्षा, इन दो ठेकेदारों से बताया अपनी जान का खतरा

Greater Noida : अथॉरिटी के पंप ऑपरेटर ने सीईओ से मांगी सुरक्षा, इन दो ठेकेदारों से बताया अपनी जान का खतरा

अथॉरिटी के पंप ऑपरेटर ने सीईओ से मांगी सुरक्षा, इन दो ठेकेदारों से बताया अपनी जान का खतरा

Tricity Today | अथॉरिटी के पंप ऑपरेटर

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में पंप ऑपरेटर बिजेंद्र ने सीईओ को पत्र सौंपा है। पंप ऑपरेटर की ओर से सीईओ को सौंपे गए पत्र में आरोप लगाया है कि ठेकेदार मुरलीधर तिवारी और अखिलेश दुबे ने पंप ऑपरेटरों का अभी तक पीएफ और ईएसआई जमा नहीं कराया है। इस बात की शिकायत अथॉरिटी में वरिष्ठ अधिकारियों के पास दर्ज कराई। आरोप है कि शिकायत करने पर ठेकेदार अखिलेश दुबे उस पर गुसा हो गए और बाउंसरों से पिटवा दिया।

क्या है पूरा मामला
बिजेंद्र का कहना है कि वह 15 साल से पंप ऑपरेटर के पद पर तैनात है, लेकिन पंप ऑपरेटरों का पीएफ और ईएसआई जमा नहीं करा रहा है। इस बात की शिकायत अधिकारियों के पास दर्ज कराई तो अखिलेश दुबे उसपर भड़क गया। बिजेंद्र सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि मेरी ड्यूटी दोपहर 2 बजे से लेकर रात 10 बजे तक है। अखिलेश दुबे कभी भी मेरे साथ कोई बड़ी वारदात कर सकता है। यदि मेरे साथ कोई घटना होती है तो इसके जिम्मेदार ठेकेदार मुरलीधर तिवारी और अखिलेश दुबे को माना जाए। बिजेंद्र सिंह ने सीईओ से मांग की है कि उन्हे सुरक्षा प्रदान की जाए। वह अपने गांव सलेमपुर गुर्जर से आता जाता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.