ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 33 करोड़ के टेंडर जारी किए, जल्द शुरू होगा काम, कोरोना नहीं रोक सकेगा विकास की रफ्तार

BIG NEWS: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 33 करोड़ के टेंडर जारी किए, जल्द शुरू होगा काम, कोरोना नहीं रोक सकेगा विकास की रफ्तार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 33 करोड़ के टेंडर जारी किए, जल्द शुरू होगा काम, कोरोना नहीं रोक सकेगा विकास की रफ्तार

Tricity Today | प्राधिकरण ने 33 करोड़ के टेंडर जारी किए

  • प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने विकास कार्यों के लिए 14 टेंडर जारी किए हैं
  • इन कार्यों पर 33 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे
  • प्राधिरकण के अधिकारियों का दावा है कि आगामी दो माह में सारी प्रक्रिया पूरी करके विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे
कोरोना महामारी से जीवन अस्त-व्यस्त है। जिंदगी ठहर सी गई है। हर तरफ खौफ का माहौल है। इन सबके बीच ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर के विकास कार्यों को भी गति देने में जुटा हुआ है। प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने विकास कार्यों के लिए 14 टेंडर जारी किए हैं। इन कार्यों पर 33 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। प्राधिरकण के अधिकारियों का दावा है कि आगामी दो माह में सारी प्रक्रिया पूरी करके विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण (CEO Narendra Bhushan IAS) की अगुवाई में विकास कार्यों को गति देने के लिए कवायद चल रही है। 

सीईओ कोरोना महामारी के बीच विकास कार्यों को गति देने में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई व परियोजना विभाग के निर्माण उद्यानीकरण, जलापूर्ति, सड़क निर्माण आदि कार्यों को कराने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में निर्माण, विकास कार्य एवं आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यों को अंतिम रूप देते हुए 33.68 करोड़ रुपये के कार्यों की 14 निविदायें जारी की गई हैं। सीईओ ने बताया कि समस्त औपचरिकताएं पूरी करते हुए 2 माह में कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।

शहर में ये काम कराए जाएंगे
जो टेंडर जारी किए गए हैं, उसमें ग्राम रामपुर फतेहपुर, डाबरा एवं रिठौरी में आरसीसी सेडीमेनटेशन चैंबर का निर्माण कार्य, ग्राम रिठौरी में 6 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का अवशेष आन्तरिक विकास कार्य व स्मार्ट विलेज मायचा के विकास कार्य शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टर अल्फा-1,2, बीटा-1, 2, गामा-1, 2, डेल्टा-1,2,3 एवं जीटा-1) में जलापूर्ति की पाइप लाइन का तीन वर्ष का अनुरक्षण कार्य का टेंडर निकाला गया है। सेक्टर केपी-1, 2, 3, 5, इकोटेक -2 (उद्योग केन्द्र) 3, 12, ट‘वाय सिटी, इकोटेक-1 एक्सटेंशन, इकोटेक-1 एक्स-1, स्वर्ण नगरी, सेक्टर-2, 3, 10 में जलापूर्ति की पाइप लाइन का तीन वर्ष तक अनुरक्षण कार्य कराने के लिए निविदा जारी की गई हैं।

उद्यानिक कार्यों का होगा अनुरक्षण
जैतपुर के चारों ओर 105 मीटर एवं 60 मीटर चौड़ी सड़कों पर पेड़, पौधों एवं लान लगाने एवं तीन वर्ष तक अनुरक्षण कार्य कराया जाएगा। सेक्टर केपी-1 तथा लोहिया नाला के साथ ग्रीन बेल्ट सहित में लगे पेड़, पौधों एवं लान एवं चारदीवारी, पाथवे, हट एवं ग्रीन बेल्ट की वायर फेन्सिंग का तीन वर्ष तक अनुरक्षण कार्य, सेक्टर म्यू- 1, 2, 60 मीटर चौड़ी पेरिफेरल रोड में लगे पेड़, पौधों एवं लान तथा चारदीवारी, पाथवे, एवं ग्रीन बेल्ट की फेन्सिंग का तीन वर्ष तक के अनुरक्षण कार्य के लिए टेंडर निकाले गए हैं।

पेड़-पौधों की होगी देखरेख
सेक्टर टेकजोन-4 की ग्रीन बेल्ट एवं पार्क में लगे पेड़, पौधे, लान एवं हैज तथा सिविल कार्य का तीन वर्ष तक अनुरक्षण कार्य, सेक्टर गामा 1, 2 एवं गामा-1 (पाकेट-ए) में लगे पेड़, पौधों एवं लान और गामा-1,2 के पार्कों में सीजनल प्लांटेशन, गामा-1, 2 एवं गामा-1 में चारदीवारी, पाथवे, एवं पार्क की हट का तीन वर्ष तक अनुरक्षण कार्य कराने के लिए निविदा निकाली गई है।
p;

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.