प्राधिकरण ने अवैध विला पर चलाया बुलडोजर, करोड़ों की जमीन भूमाफिया से मुक्त

ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण ने अवैध विला पर चलाया बुलडोजर, करोड़ों की जमीन भूमाफिया से मुक्त

प्राधिकरण ने अवैध विला पर चलाया बुलडोजर, करोड़ों की जमीन भूमाफिया से मुक्त

Tricity Today | प्रतीकात्मक तस्वीर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी सिलसिले में अथॉरिटी के परियोजना विभाग ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसके अंतर्गत कुछ इलाकों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था। बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण ने ग्राम सुनपुरा में 58,050 वर्गमीटर भूमि से कब्जा हटवा दिया। इसकी कीमत करीब 13.41 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अतिक्रमणकारियों ने यहां पर विला बनाकर चारदीवारी करा ली थी। ताकि प्राधिकरण का बुलडोजर यहां न पहुंचने पाए।

अथॉरिटी के परियोजना विभाग ने पहले ही इसकी तैयारी पूरी कर ली थी। मंगलवार को पूरी सावधानी बरतते हुए वर्क सर्किल-2 ने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। दरअसल गांव सुनपुरा के अधिसूचित क्षेत्र के खसरा संख्या-403, 405, 406, 40, 408, 410, 411, 437, 438, 444, 401, 434, 435, 442, 430 आदि पर भूमाफिया ने अवैध कब्जा कर लिया था। लोगों ने यहां पर अवैध रूप से विला बना लिया था। ज्यादातर प्लॉट्स में चारदीवारी और कमरे बना लिए गए थे। 

प्राधिकरण की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध निर्माण गिरा दिया। प्राधिकरण में तैनात पुलिस निरीक्षक अजय कुमार और इकोटेक-3 की पुलिस के साथ मिलकर प्राधिकरण ने इस इलाके में कुल 58,050 वर्गमीटर भूमि अतिक्रमण से मुक्त करा ली। अगले चरण के लिए तैयारी की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.