ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लिया दो ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन, साफ सफाई में मिली खामी, लगाया 2 लाख का जुर्माना

कार्यवाही : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लिया दो ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन, साफ सफाई में मिली खामी, लगाया 2 लाख का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लिया दो ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन, साफ सफाई में मिली खामी, लगाया 2 लाख का जुर्माना

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों का रख-रखाव और साफ-सफाई ठीक ना मिलने पर दो ठेकेदारों पर 2 लाख का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण की टीम ने शहर के सेक्टर डेल्टा- 1, 2 और 3 औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को सड़क का रखरखाव और सफाई संतोषजनक नहीं मिला। कई अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। 

कई दिनों से मिल रही थी शिकायत
महाप्रबंधक एके अरोड़ा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एलजी रोटरी से सेक्टर डेल्टा- 3 स्थित साईं मंदिर तक सड़क का रखरखाव कर्मचारियों द्वारा नहीं रखा गया था। कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इन जगहों पर साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सड़क की पटरी ड्रेसिंग, घास की कटिंग नहीं मिली। इस वजह से शॉपिंग कंट्रक्शन पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

महाप्रबंधक ने दी चेतावानी
महाप्रबंधक ने कहा कि सेक्टर डेल्टा- 1, 2 और 3 में जगह-जगह सीएंडडी वेस्ट, सॉलिड वेस्ट और पेड़ों की सूखी पत्तियों के ढेर मिले। टीम ने संबंधित फार्म साईनाथ एंड कंपनी पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इन कार्यों को जल्दी दूर किया जाए नहीं तो संबंधित फर्मों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.