ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने श्मशान घाट पर की कार्रवाई, निर्माण तुड़वाया

एक्शन : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने श्मशान घाट पर की कार्रवाई, निर्माण तुड़वाया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने श्मशान घाट पर की कार्रवाई, निर्माण तुड़वाया

Tricity Today | श्मशान घाट

  • -निर्माण को तुड़वाया, दोबारा से निर्माण कराने के दिए निर्देश
  • -कांट्रैक्टर को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू
Greater Noida : रौनी गांव में निर्माणाधीन श्मशान घाट की गुणवत्ता खराब मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 12 घंटे में ही कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने अब तक हुए निर्माण को तुड़वा दिया है। कॉन्ट्रैक्टर अमन इंटरप्राइजेस को नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
 
निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब
रौनी गांव में प्राधिकरण श्मशान घाट बनवा रहा है। मंगलवार को शिकायत मिली कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब है। प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर तत्काल काम रुकवा दिया गया। प्राधिकरण की टीम ने उसकी जांच की। गुणवत्ता खराब मिलने पर अब तक हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। कॉन्ट्रैक्टर अमन इंटरप्राइजेस को श्मशान घाट फिर से बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उसे काली सूची में डालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

कॉन्ट्रैक्टरों को चेतावनी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने  ग्रेटर नोएडा में कार्य कर रहे सभी कॉन्ट्रैक्टरों को चेतावनी दी है कि किसी भी विकास कार्य की गुणवत्ता खराब मिली तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.