शहर में सवा लाख तिरंगा बांटेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, सोशल मीडिया पर रहेगा 'झंडा ऊंचा हमारा'

अच्छी खबर : शहर में सवा लाख तिरंगा बांटेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, सोशल मीडिया पर रहेगा 'झंडा ऊंचा हमारा'

शहर में सवा लाख तिरंगा बांटेगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, सोशल मीडिया पर रहेगा 'झंडा ऊंचा हमारा'

Google Image | Symbolic Image

  • - शासन से आया पत्र, जीएम ने की तैयारियों की समीक्षा
  • - सभी वर्क सर्किल को सौंपी तिरंगा बंटवाने की जिम्मेदारी
  • - इस मुहिम से स्कूल, कॉलेज, आरडब्ल्यूए और एओए भी जुड़ेंगे
Greater Noida News : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सवा लाख तिरंगा बांटेगा। प्राधिकरण के सभी विभागों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण के ओएसडी प्रोजेक्ट विशु राजा ने मंगलवार को सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक की। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आरडब्ल्यूए, अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को भी जोड़ने के निर्देश दिए है। उन्होंने अति शीघ्र तिरंगा तैयार कराकर बंटवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

13 से 15 अगस्त तक चलेगा अभियान
दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए विगत वर्ष की भांति 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम शुरू किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी इस अभियान को सफल बनाने का बीड़ा उठाया है। प्राधिकरण ने सवा लाख तिरंगा बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्राधिकरण की तरफ से सभी विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। मंगलवार को इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी विशु राजा ने प्राधिकरण के सभी विभागों के साथ बैठक की। ओएसडी ने सभी विभागों को अति शीघ्र तिरंगा तैयार कराकार बंटवाने और उसे लोगों के घरों पर लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 

RWA, स्कूल और कॉलेज से मिलेगी मदद
इस काम में आवासीय सेक्टरों की आरडब्ल्यूए और सोसाइटियों में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जाएगा। स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के माध्यम से भी लोगों को घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। ओएसडी ने घर पर तिरंगा लगा फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करने के निर्देश दिए है। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख चौराहों पर तिरंगे की फ्लैक्सी लगाई जाएगी। फ्लैक्सी और होर्डिंग आदि के जरिए शहर भर में प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने रोडवेज बसों, सार्वजनिक स्थलों,  शिक्षण संस्थानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टोल प्लाजा और पुलिस चौकी आदि जगहों पर भी तिरंगा फहराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.