ग्रेनो प्राधिकरण दिन में तीन बार करेगा सप्लाई, दो टीमें रहेंगी तैनात

ग्रेटर नोएडा में होली पर मिलेगा भरपूर पानी : ग्रेनो प्राधिकरण दिन में तीन बार करेगा सप्लाई, दो टीमें रहेंगी तैनात

ग्रेनो प्राधिकरण दिन में तीन बार करेगा सप्लाई, दो टीमें रहेंगी तैनात

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने होली को लेकर पानी की सप्लाई के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 25 मार्च को होली के दिन में तीन बार पानी की सप्लाई करेगा, इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। होली के दिन सुबह 7 बजे से लेकर 9:30 बजे तक पानी की सप्लाई होगी। फिर दोपहर 12 से 4 बजे तक सप्लाई होगी और इसके बाद शाम को 7 से रात 9 बजे तक पानी की सप्लाई जारी रहेगी। 

होली पर हो पानी की दिक्कत तो करें शिकायत
प्राधिकरण अधिकारी की माने तो विशेष परिस्थितियों में भी पानी की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए सभी टैंकरों के ऑपरेटर को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। प्राधिकरण की तरफ से पानी सप्लाई में यदि कोई शिकायत या दिक्कत आ रही होगी तो इसके लिए विशेष मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। इन मोबाइल 9811839456, 9760660027, 8171288359, 9871090100, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8285944937, 8377911380 नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

पानी की आपूर्ति पर दो टीमों की रहेगी नजर
वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने जल विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि होली के पावन पर्व पर ग्रेटर नोएडा में कहीं भी पानी की आपूर्ति के किसी भी तरह की कोई दिक़्क़त न आए। यदि किसी को कोई दिक़्क़त आती है तो उसका तुरंत निस्तारण कराया जाए। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से एक निगरानी टीम और क्यूब्स रेस्पोंस टीम तैनात की गई है जो होली पर पानी की आपूर्ति और संचालित करेगी और किसी भी तरह की पानी की दिक़्क़त नहीं आने देगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.