बोड़ाकी गांव में लोगों की जमीन पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, किसानों और महिलाओं ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा : बोड़ाकी गांव में लोगों की जमीन पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, किसानों और महिलाओं ने किया प्रदर्शन

बोड़ाकी गांव में लोगों की जमीन पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, किसानों और महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Tricity Today | किसानों और महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Greater Noida : डीएफसीसी परियोजना से प्रभावित बोड़ाकी गांव के किसानों की आबादियां तोड़े जाने से नाराज किसानों और महिलाओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिनभर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह को सौंपा तथा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल वाई से भी मुलाकात की।

किसानों ने आरोप लगाया कि जब रेलवे लाइन के लिए गांव के बाहर से वर्ष 2009 में जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया था तो आबादियों के बीच से लाइन निकालकर उनके पुश्तैनी मकानों को क्यों तोड़ा जा रहा है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में सिटी मजिस्ट्रेट उमाशंकर की उपस्थिति में किसानों की वार्ता भी हुई। 

जय जवान जय किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट और  हाई कोर्ट में विचाराधीन याचिकाओं में सरकार का जवाब जल्द दाखिल कराने का भरोसा दिया और पुश्तैनी आबादियों की समस्या का उचित समाधान कराने और नए कानून के तहत मुआवजा और जल्द ही पुनर्वास के अंतर्गत साढ़े पांच लाख रुपए आदि सुविधाएं दिलाने का भी भरोसा दिया। इस दौरान बोड़ाकी, जमालपुर, देवटा, खेरली और अस्तौली आदि गांवों के किसानो ने भी वार्ता में अपने विचार रखे। 

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो परियोजना का निर्माण कार्य रुकवाया जाएगा। इस मौके पर संजय भाटी, जयवीर भाटी नंबरदार, रामरतन नागर, भंवर नागर, मुनीराम, राजवीर फौजी, राजेश भाटी, भारत भाटी, धरमपाल तेजपाल, नगेंद्र भाटी, हरेंद्र भाटी एडवोकेट, कुलदीप, अजय भाटी, गजराज, रामपाल, किरणपाल आदि व महिलाएं तथा जमालपुर, देवटा, खेरली, अस्तौली, रिठौड़ी आदि गांवों के प्रभावित किसान भी शामिल रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.