ईस्टर्न पेरिफेरल पर सीमेंट से भरा ट्रक लूटा, मेरठ में चालक को पेड़ से बांधकर फरार हुए बदमाश

बड़ी खबर : ईस्टर्न पेरिफेरल पर सीमेंट से भरा ट्रक लूटा, मेरठ में चालक को पेड़ से बांधकर फरार हुए बदमाश

ईस्टर्न पेरिफेरल पर सीमेंट से भरा ट्रक लूटा, मेरठ में चालक को पेड़ से बांधकर फरार हुए बदमाश

Tricity Today | Symbolic photo

Greater Noida : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर राजस्थान से नोएडा के लिए सीमेंट से भरे ट्राले को बदमाशों ने लूट लिया। चालक को हाथ पैर बांधकर पेड़ से बांधकर मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र में फेंककर लुटेरे वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए। इस मामले में मेरठ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

लाखों रुपए की सीमेंट लूट की वारदात को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात को अंजाम दिया गया था, लेकिन इस मामले का पता रविवार को उस वक्त चला जब लूट का शिकार हुए ट्रक चालक ने मेरठ के सरूरपुर थाना जाकर पुलिस को घटना की जानाकरी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक पुखराज गुर्जर निवासी गांव जैतपुरा थाना भिनाय जिला अजमेर राजस्थान से जेके सीमेंट से भरी गाड़ी (ट्राला) लेकर 30 जुलाई की शाम को राजस्थान के बिम्बाहेड़ा से नोएडा के लिए चला था। ट्रॉले में जेके सुपर कंपनी के 860 बैग सीमेंट के भरे हुए थे। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर जब गाड़ी ग्रेटर नोएडा के दनकौर के पास पहुंची तो पहले से ही पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर उसकी गाड़ी के सामने 10 टायरा गाड़ी लगाकर बदमाशों ने उसे रोका और फिर बांधकर गाड़ी में डाल दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसे साथ चल रही दूसरी गाड़ी में डाल लिया।

पीड़ित ने बताया कि दुहाई से एल्टन परिसर एक्सप्रेस से उतरने के बाद लगभग 2 घंटे गाड़ी चलने के बाद उसे जंगल में पेड़ से बांधकर फरार हो गए। रविवार को वह किसी तरह छूटकर बदहवास हालत में थाने पर पहुंचा और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। घटना सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। उसने आनन-फानन में पीड़ित चालक का मे‌डिकल कराते हुए बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.