Tricity Today | मौके पर पहुंचे डीसीपी और एडिशनल डीसीपी
-सुसाइड नोट में दारोगा ने पत्नी से विवाद के चलते हत्या और आत्महत्या की लिखी बात
- सब इंस्पेक्टर ने कुछ साल पहले प्रेम विवाह किया था, कुछ दिन कलह शुरू हो गई
- पड़ोसियों ने बताया- आपसी विवाद के कारण सुजीत कुमार अवसादग्रस्त हो गया था
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में कोतवाली जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी परिसर की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) के सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने सोमवार को परिसर के अंदर स्थित आवास में पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मौके पर मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि दोनों की मौत की वजह पति-पत्नी के बीच विवाद रही है।
ग्रेटर नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि एनटीपीसी जारचा की सुरक्षा में सीआईएसफ के सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार (27 वर्ष) की ड्यूटी लगी हुई थी। परिसर के अंदर स्थित आवास में सुजीत कुमार अपनी पत्नी वर्षा किरण (20 वर्ष) के साथ रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक दंपति की मौत की जानकारी पड़ोसियों से मिलने पर मौके पर जारचा पुलिस पहुंची।
जांच के दौरान पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक सुजीत कुमार ने लिखा, "पारिवारिक कलह की वजह से मैं अपनी पत्नी से परेशान हूं। इसलिए पहले मैं उसकी हत्या कर रहा हूं और उसके बाद खुद अपनी जान देने जा रहा हूं।"
जारचा कोतवाली के प्रभारी श्रीपाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुजीत कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या तकिया से मुंह दबाकर की और उसके बाद खुद फंदे पर लटक गया। मृतक दारोगा और उसकी पत्नी के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल दंपति की मौत से एनटीपीसी परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है।
लव मैरिज करने के बाद परेशान था सब इंस्पेक्टर
पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट, परिजनों, पड़ोसियों और मृतक के परिचितों से बातचीत की गई। जिससे यह जानकारी मिली है कि सुजीत ने 7 माह पहले 8 दिसंबर 2020 को ही वर्षा से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होने लगा। इस बात से सुजीत काफी परेशान था और संभवतः वह डिप्रेशन में था। जिसके चलते आज यह घातक कदम उठा लिया।