Greater Noida : कोरोना का कहर अब ग्रेटर नोएडा के गांवों में फैलने लगा है। हालत को संभालने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और कोविड प्रभारी नरेंद्र भूषण मैदान में उतर गए है। नरेंद्र भूषण उन गांवों का दौरा कर रहे है। जिन गांवों में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले सामने आ रहे है। गुरूवार को कोविड प्रभारी नरेंद्र भूषण ग्रेटर नोएडा में स्थित खैरपुर गुर्जर गांव में पहुंचे है। इस गांव में 22 दिनों में 26 लोगों की मौत हुई थी।
खैरपुर गुर्जर गांव में 21 नए लोग कोविड पॉजिटिव मिले
नरेंद्र भूषण ने खैरपुर गुर्जर गांव में पहुंचकर मृतकों के परिजनों और पॉजिटिव लोगों से बात की। गांवों में कोविड निगरानी समिति को सक्रिय करने और समिति के पास 5-10 कोविड किट रखने के लिए आदेश दिया गया है। जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज को तुरंत दिया जा सके। वहीं, दो गांवों में लगे जांच शिविर में 21 ग्रामीण कोविड पॉजिटिव मिले हैं। कोविड प्रभारी नरेंद्र भूषण के साथ जीएम परियोजना एके अरोड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक श्योदान सिंह, एनके जैन, अजय राय, सीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन्द्र मिश्रा आदि मौजूद मौजूद रहे। गांव खैरपुर गुर्जर के निरीक्षण में उन्होंने कंटेंटमेंट जोन और कोविड मरीजों को दी जाने वाली सहायता, दवा आदि के बारे में चर्चा की है।
दवाइयां और मेडिकल किट को लेकर सख्त आदेश
नरेंद्र भूषण ने कहा कि कोविड मरीजों की दवाइयां और मेडिकल किट देने में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इस पर अमल सुनिश्चित किया जाए। कोविड प्रभारी ने गांव में भ्रमण करते हुए यह देखा कि कुछ ग्रामवासी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। नरेंद्र भूषण ने सीएमओ से सभी ग्रामों में गठित कोविड निगरानी समिति को सक्रिय करने के लिए कहा है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी आशा, वर्कर और कोविड निगरानी समिति के पास न्यूनतम 5 से 10 मेडिसिन किट रखी जाएं। ताकि आपात स्थिति में मरीज को दी जा सके।
गांवों में जांच शिविर लगाया गया
गांवों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जांच शिविर लगाया जा रहा है। गुरुवार को दुजाना गांव में जांच शिविर के दौरान 2 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया और पारसौल गांव में 16 ग्रामीणों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।