गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वेबिनार में जुड़ेंगे रक्षा विशेषज्ञ, दो दिन चलेगा कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वेबिनार में जुड़ेंगे रक्षा विशेषज्ञ, दो दिन चलेगा कार्यक्रम

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वेबिनार में जुड़ेंगे रक्षा विशेषज्ञ, दो दिन चलेगा कार्यक्रम

Google Image | गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वेबिनार में जुड़ेंगे रक्षा विशेषज्ञ

Greater Noida: नेक्स्टजेन डिफेंस टेक्नोलॉजीज (NGDT-2021) वेबिनार 19-20 अगस्त को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय आयोजन ने अब तक कई वैश्विक विशेषज्ञों और रक्षा विभाग, सरकार, शिक्षाविदों और रक्षा विशेषज्ञओं के 500 से अधिक प्रतिभागियों को आकर्षित किया है। वेबिनार को नागरिक, रक्षा और संबद्ध प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों को उनके विचारों और ज्ञान को साझा करने के लिए तैयार किया गया है। 

ताकि सहयोग को सुदृढ़ किया जा सके और सामान्य शिक्षा और अन्वेषण की क्षमता का पता लगाया जा सके। हमारे देश के रक्षा नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने का हिस्सा बनना है। इसके तहत आत्मनिर्भर भारत मिशन न केवल आयात रक्षा उपकरणों को प्रतिस्थापित करना है, बल्कि 2025 तक $ 5 बिलियन का निर्यातक बनने का भी लक्ष्य रखा गया है।

वेबिनार का उद्घाटन कुलपति प्रो बीपी शर्मा करेंगे। मेजर जनरल डॉ आर कोचर वीएसएम, ब्रिगेडियर जेएस राजपुरोहित, ब्रिगेडियर राज कुमार एएससी हैदराबाद, भरत पांचाल जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ इसमें हिस्सा लेंगे। साथ ही एयर वाइस मार्शल पीकेएच सिन्हा वीएसएम, प्रो त्रिवेणी सिंह आईपीएस, विनीत गोयनका, डॉ निशकांत ओझा, प्रोफेसर राहुल देव, आईआईटी रुड़की, और डीआरडीओ, इसरो, सैन्य बलों, आईआईटी और एनआईटी के कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे।

विविध विषयों में रक्षा और भविष्य के युद्ध में एआई के अनुप्रयोग शामिल हैं। यह कार्यक्रम प्रोफेसर संजय शर्मा और प्रोफेसर प्रदीप यादव के कुशल मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ आईसीटी और इंजीनियरिंग स्कूल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. विदुषी शर्मा, डॉ. प्रदीप तोमर, डॉ. नीता सिंह, डॉ. निधि पाल, डॉ. शोभा राम, डॉ. हरीश ठाकुर और डॉ. निर्मिता मेलहोत्रा हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.