Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में एओए के दो सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इन सदस्यों ने एओए अध्यक्ष पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है। उन्होंने डिप्टी रजिस्ट्रार से शिकायत कर सोसाइटी में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है। अभिषेक जैन और राजेश पांडे ने अध्यक्ष अनुराग खरे पर पद के दुरुपयोग, तानाशाही रवैया अपनाने और सोसाइटी को कानूनी मामलों में उलझाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
कोर्ट केस में खर्च किए निवासियों के पैसे
अभिषेक जैन और राजेश पांडे ने सोसाइटी रजिस्ट्रार से एओए को भंग करने और नए चुनाव कराने की अपील की है। अभिषेक जैन ने आरोप लगाया कि एओए के गठन के लिए निवासियों से मेंबरशिप के नाम पर लाखों रुपए इकट्ठा किए गए थे, लेकिन अध्यक्ष अनुराग खरे ने सदस्यों की जानकारी के बिना इन पैसों को कोर्ट केस में खर्च करने की योजना बनाई। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक इन पैसों का कोई भी हिसाब-किताब अन्य कमेटी के सदस्यों को नहीं दिया गया है, जिससे सोसाइटी में असंतोष बढ़ रहा है।
एओए अध्यक्ष ने दी सफाई
एओए अध्यक्ष अनुराग खरे ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए सफाई दी है। उन्होंने कहा कि दोनों सदस्यों द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। खरे का कहना है कि जब भी इन्हें बैठक के लिए बुलाया गया, इन दोनों ने शामिल होने से इनकार कर दिया और किसी भी काम में सहयोग नहीं किया। इसके अलावा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक उन्हें दोनों सदस्यों का आधिकारिक इस्तीफा प्राप्त नहीं हुआ है। दोनों ने केवल सोसाइटी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर मैसेज पोस्ट करके इस्तीफे की बात कही है।