12 सितंबर को होगा मतदान, यह है पूरा कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा एम्पलॉइज एसोसिएशन के चुनाव का आगाज : 12 सितंबर को होगा मतदान, यह है पूरा कार्यक्रम

12 सितंबर को होगा मतदान, यह है पूरा कार्यक्रम

Tricity Today | Greater Noida Authority

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय बाद ग्रेटर नोएडा एम्पलॉइज एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। मेरठ के सब रजिस्ट्रार ने गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। चुनाव अधिकारी ने शुक्रवार को मतदाता सूची में शामिल चार अधिकारियों को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिया है। इन अधिकारियों में सहायक विधि अधिकारी संघमित्रायन आर्य, लेखाकार कौशल कुमार, कनिष्ठ सहायक इन्द्रजीत यादव और कनिष्ठ सहायक राशिद ख़ान शामिल हैं। चुनाव कार्यक्रम की पूरी जानकारी जारी कर दी गई है।

कब करें नामांकन दाखिल
चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 5 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वहीं, अगर कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ने का इरादा बदलता है तो 11 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी की जा सकती है। अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 11 सितंबर को शाम 4 बजे किया जाएगा। 

12 सितंबर को होगा इलेक्शन 
पत्र जारी करते हुए बताया गया है कि मतदान 12 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। इस चुनाव से प्राधिकरण के कर्मचारियों में उत्साह देखा जा रहा है और लंबे अरसे बाद होने वाले इस चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा एम्पलॉइज एसोसिएशन को लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी। इसको लेकर ट्राईसिटी टुडे ने काफी खबरें प्रकाशित की थीं।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.