ग्रेटर नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी को मिली A+ रैंकिंग, अब इसका होना चाहिए लोककल्याण

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं- ग्रेटर नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी को मिली A+ रैंकिंग, अब इसका होना चाहिए लोककल्याण

ग्रेटर नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी को मिली A+ रैंकिंग, अब इसका होना चाहिए लोककल्याण

Tricity Today | राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं

Greater Noida News : गलगोटिया विश्वविद्यालय में ‘‘तकनीकी नवाचार और प्रबंधन‘‘ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उच्चायुक्त मालदीव इब्राहिम साहिब, उच्चायुक्त सेशेल्स के दूतावास हरिसोआ ललटियाना अकोचे, उच्चायुक्त दक्षिण सूडान के दूतावास विक्टोरिया सैमुअल अरु, जिम्बाब्वे दूतावास पीटर हॉबवानी, युगांडा दूतावास प्रो.जॉयस काकूरामत्सी किकाफुंडा, गाम्बिया उच्चायोग लामिन सिंहतेह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, कुलाधिपति सुनील गलगोटिया, सीईओ ध्रुव गलगोटिया, डारेक्टर ऑपरेशन अराधना गलगोटिया, कुलपति प्रो.(डा.) के.मल्लिकार्जुन बाबू, कुलाधिपति सलाहकार प्रो.रेनू लूथरा, उपकुलपति प्रो.अवधेश कुमार और कुलसचिव डॉ.नितिन गौर आदि लोग मौजूद रहे।

"हमें एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत"
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप-प्रज्वलन और सरस्वती वदंना के साथ हुआ। कार्यक्रम में कुलपति मल्लिकार्जुन बाबू ने कहा कि गलगोटिया विश्वविद्यालय प्रतिदिन नई ऊंचाईयों को हासिल कर रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यूपीएससी में चयनित होने वाले छात्रों का संबंध गलगोटिया विश्वविद्यालय से है। कुलाधिपति सलाहकार प्रो. रेनू लूथरा ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इनोवेशन इन टेक्नोलॉजी के दौर में हमारा देश कैसे कोविड-19 से बाहर निकला। हमें एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है।

पीएम नरेन्द्र मोदी का सपना पूरा करेंगे : सुनील गलगोटिया
कुलाधिपति सुनील गलगोटिया ने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल और देश-विदेश से पधारे राजदूतों से हमारा विश्वविद्यालय कृतगज्ञ हुआ। हमारा विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “भारत को विश्व गरू बनाने के सपने” को साकार करने के लिये लगातार प्रयासरत है। 

आनंदीबेन पटेल ने सुनील गलगोटिया और ध्रुव गलगोटिया को बधाई दी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल सभा को संबांधित करते हुए कहा कि हमें निरंतर प्राइमरी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को नया रूप प्रदान करने के लिये सदैव प्रयासरत रहना है। जिसमें हमें निरन्तर सफलता भी मिल रही है। प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग लोककल्याण के लिए होना चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालय की नैक की रैंकिंग बताते हुए कहा कि गलगोटिया विश्वविद्यालय को मिलें ए प्लस रैंकिंग के लिए गलगोटिया विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया व सीईओ ध्रुव गलगोटिया को बधाई दी और उत्साहवर्धन किया। आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि देश-विदेश के राजदूतों के साथ एमओयू साइन करने से हमारा विस्तार होगा। वन नेशन-वन राशन पर बात करते हुए कैसे गरीबों को जन-धन खाते के द्वारा सीधा पैसा उनके खाते में पहुंचा। आगे उन्होंने कहा कि तकनीकों को हम कैसे आत्मसात करते हुए, कैसे खुद को जोड़ सकते हैं जिससे हम अर्थशास्त्र के क्षेत्र में भी लंबी छलांग लगा सके। उन्होंने जी-20 विषय पर भी चर्चा की है।

राजदूतों को स्मृति चिह्न दिया
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, सुनील गलगोटिया और ध्रुव गलगोटिया द्वारा सभी राजदूतों को स्मृति चिह्न प्रदान किया। इसके साथ-साथ क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में गलगोटिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने उपस्थित सभी अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि महामहिम द्वारा दिए गए निर्देशों का हम पूर्णतः पालन करेंगे। निरंतर हमारा प्रयास रहेगा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने में सहायक सिद्ध हों। मंच का संचालन प्रो.अनामिका पांडे ने किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो.डा. शिवानी कपूर ने किया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.