ग्रेटर नोएडा जिम्स ने ई-संजीवनी सुविधा के जरिए 721 मरीजों का इलाज किया, यूपी के दूसरे संस्थानों को पछाड़ा

उपलब्धि : ग्रेटर नोएडा जिम्स ने ई-संजीवनी सुविधा के जरिए 721 मरीजों का इलाज किया, यूपी के दूसरे संस्थानों को पछाड़ा

ग्रेटर नोएडा जिम्स ने ई-संजीवनी सुविधा के जरिए 721 मरीजों का इलाज किया, यूपी के दूसरे संस्थानों को पछाड़ा

Google Image | ग्रेटर नोएडा जिम्स ने ई-संजीवनी सुविधा के जरिए 721 मरीजों का इलाज किया

  • यूपी के मेडिकल कॉलेजों में ई संजीवनी ओपीडी सेवा शुरू की गई है
  • ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में यह सेवा बीते 8 मई से चल रही है
  • इस सेवा के लिए 16 डॉक्टरों की टीम को लगाया गया है
  • इसमें सामान्य मेडिसिन और विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं
  • जिम्स में इस सेवा का अब तक 721 मरीज लाभ ले चुके हैं
  • यूपी सरकार ने सूबे के 23 मेडिकल कॉलेजों में यह सुविधा शुरू की है
ग्रेटर नोएडा में स्थित जिम्स (Government Institute of Medical Sciences) ने फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोरोना महामारी के बीच सामान्य मरीजों के लिए शुरू की गई ऑनलाइन ई-संजीवनी ओपीडी सेवा देने में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) सबसे आगे है। वीडियो कॉलिंग के जरिए चलने वाली ओपीडी में अब तक 721 मरीजों ने लाभ लिया है। जिम्स प्रबंधन का कहना है कि यह ओपीडी सेवा निरंतर जारी रहेगी। फिलहाल इस सुविधा के जरिए मरीजों को इलाज में जिम्स यूपी में सबसे आगे है। अब तक किसी दूसरे संस्थान ने 700 से ज्यादा मरीजों का उपचार नहीं किया है।

8 मई से जिम्स में शुरू हुई है सुविधा
यूपी के मेडिकल कॉलेजों में ई संजीवनी ओपीडी सेवा शुरू की गई है। जिम्स में यह सेवा 8 मई से चल रही है। यह सुविधा इसलिए शुरू की गई, ताकि कोरोना से इतर मरीजों को घर बैठे इलाज और डॉक्टर का सुझाव मिल सके। अगर किसी को इस सेवा का लाभ लेना है तो वह ई-संजीवनी पोर्टल पर जाकर अपना अलग रजिस्ट्रेशन करा सकता है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद मरीज को समय मिल जाएगा। 

721 मरीजों को मिल चुका है उपचार
वहां से टोकन मिलने के बाद तय समय पर आप वीडियो कॉलिंग के जरिए इस ओपीडी सेवा का लाभ ले सकते हैं। इस सेवा के बेहतर परिणाम भी सामने आए हैं। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि इस सेवा के लिए 16 डॉक्टरों की टीम को लगाया हुआ है। इसमें सामान्य मेडिसिन और विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। जिम्स में इस सेवा का अब तक 721 मरीज लाभ ले चुके हैं। कोरोना काल में घर बैठे यह सुविधा दी जा रही है।

23 मेडिकल कॉलेज में जारी है सुविधा
यूपी सरकार ने सूबे के 23 मेडिकल कॉलेजों में यह सुविधा शुरू की है। इसमें सबसे आगे जिम्स है। शिशु अस्पताल नोएडा में 44, यूपीयूएमएस सैफई में  30, आरएमएलएमएस लखनऊ में दो, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 16, मेडिकल कॉलेज आगरा में 318, मेडिकल कॉलेज झांसी में 19, मेडिकल कॉलेज कानपुर में 145, मेडिकल कॉलेज मेरठ में 47, मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में 304 और एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी कानपुर में 33 लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया है। 

पूरे राज्य में लोग उठा रहे हैं लाभ
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज अकबरपुर में 183, मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ में 47, मेडिकल कॉलेज बांदा में 16, मेडिकल कॉलेज बदायूं में 51, मेडिकल कॉलेज जालौन उरई में 15, मेडिकल कॉलेज कन्नौज में 26,  मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में 79, एसएमसी फिरोजाबाद में 20,  मेडिकल कॉलेज अयोध्या में 118,  मेडिकल कॉलेज बहराइच में 41,  मेडिकल कॉलेज बस्ती में 38 और  मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में 169 लोगों ने ई-संजीवनी सुविधा का लाभ लिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.