किसान एकता संघ ने अखिलेश यादव से मुलाकात की, किसानों की समस्याएं गिनाई

ग्रेटर नोएडा : किसान एकता संघ ने अखिलेश यादव से मुलाकात की, किसानों की समस्याएं गिनाई

किसान एकता संघ ने अखिलेश यादव से मुलाकात की, किसानों की समस्याएं गिनाई

Tricity Today | किसान एकता संघ ने अखिलेश यादव से मुलाकात की

किसान एकता संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से किसानों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की है। संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि किसान एकता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जनपद गौतमबुद्ध नगर के किसानों की समस्या और तीन कृषि काले कानूनों के संबंध को लेकर अखिलेश यादव से मुलाकात की है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जनपद गौतमबुद्ध नगर के किसानों की मुख्य समस्यांए बताई है। जिसमें जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत मुआवजा, तीनों प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर, 10 प्रतिशत विकसित भूखंड देने बैकलीज और शिफ्टिंग जैसी समस्याएं है। अखिलेश यादव ने इन समस्याओं को लेकर जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जतन प्रधान, प्रदीप भाटी और अखलाक अब्बासी आदि लोग मौजूद रहें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.