गुर्जर समाज की बैठक टली, पदाधिकारी बोले- ‘इस बार विधानसभा चुनाव में बदलेंगे समीकरण’

ग्रेटर नोएडा: गुर्जर समाज की बैठक टली, पदाधिकारी बोले- ‘इस बार विधानसभा चुनाव में बदलेंगे समीकरण’

गुर्जर समाज की बैठक टली, पदाधिकारी बोले- ‘इस बार विधानसभा चुनाव में बदलेंगे समीकरण’

Google Image | राष्ट्रीय नेता विजय बैंसला

Greater Noida: गुर्जर समाज की आज शाम 4 बजे बिसरख में महत्वपूर्ण बैठक होनी थी। इसकी अध्यक्षता मिहिर दल के महासचिव मितिन भाटी करने वाले थे। लेकिन वरिष्ठ पदाधिकारी की तबियत अचानक खराब हो जाने से बैठक को टाल दिया गया। अब यह बैठक बाद में की जाएगी। मितिन भाटी ने बताया कि गुर्जर समाज के मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय नेता विजय बैंसला, विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय गुर्जर समिति के अन्तराम तंवर और मिहिर दल के अध्यक्ष दीपक प्रतिहार की अध्यक्षता में बैठक होनी थी। लेकिन गुर्जर समाज के सिरमौर कर्नल साहब की आकस्मिक तबियत खराब हो गई। इस कारण बैठक को स्थगित कर दिया। अब यह कुछ दिन बाद कराई जाएगी। 

उन्होंने कहा, लेकिन जिले में ये चर्चा का विषय बना हुआ था। बैठक के ऊपर राजनीतिक पार्टियों की नजर थी। कल से गुर्जर समाज को जोरदार समर्थन प्राप्त हुआ है। विजय बैंसला ने ट्वीट और फोन के  माध्यम से संगठन को अपने विचारों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगमी चुनावों में गुर्जर समाज को एकजुट करेंगे। अब किसी नेता के पीछे न चलकर, गुर्जर एकता के पीछे चलेंगे। यह समाज तय करेगा कि उनका कौन नेता होगा। उन्होंने उन संगठनों की सराहना की, जो गुर्जर समाज को राजनीतिक तौर पर एकजुट कर रहे हैं। गुर्जर बाहुल्य हर विधनसभा में समाज की बैठक की जायेगी। खोए हुए वजूद को फिर से लौटाया जाएगा। जिस तरह राजस्थान गुर्जर समाज मजबूत और सशक्त है, उसी तरह यहां कार्य किए जाएंगे।

मिहिर दल के अध्यक्ष दीपक प्रतिहार ने भी अपना संदेश फोन के माध्यम से देते हुआ कहा, उत्तर प्रदेश के गुर्जर समाज के युवाओं को संगठित किया जाएगा। यह एक जुझारू कौम रही है। आगमी विधानसभा चुनाव को एक युद्ध की तरह लड़ेंगे। राजनीतिक दलों को आगमी चुनाव में हमारा लोहा मानना होगा। हम उन दलों-नेताओं के आंकड़े और समीकरण बिगाड़ देगें, जो गुर्जर को दरनिकार और खुद को हमारा ठेकेदार समझते हैं। संगठन के अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने ट्विटर और फोन के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें प्रतिहार ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक, पंकज पहलवान, विशाल भाटी, सागर भाटी, विजय भाटी, आदेश भाटी, विवेक बरेली सहित सैकड़ों युवाओं का संदेश मिला।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.