ग्रेटर नोएडा के कासना थाने क्षेत्र में स्थित कासना गांव में कुछ लोगों ने पड़ोस में रहने वाले एक छोटे बच्चों को थप्पड़ मार दिया था। जब इस बात का बच्चे के पिता ने विरोध किया तो आरोपियों ने बच्चों के पिता और चाचा के साथ खूनी संघर्ष किया है। आरोपियों ने मिलकर बच्चे के पिता और उसके परिजनों के कई लोगों को गंभीर रूप से घायल किया है। इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में जगबीर सिंह अपने पूरे परिवार के साथ रहता है। जगबीर ने गुरुवार को कासना थाने में लिखित शिकायत दी है कि, बीते 18 मई 2021 को पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने उनके छोटे बच्चे के थप्पड़ मार दिया था। लेकिन जब उन्होंने उसका विरोध किया तो आरोपी परिवार ने अपनी गलती तो मानी नहीं, उल्टा हम पर ही जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि छोटे बच्चों को थप्पड़ मारने के बाद जब उन्होंने पड़ोसियों को टोका तो उनको यह बात बहुत बुरी लग गई। जिसके बाद आरोपी कौशल, भोला, ललित, विजय, उमेश, मनीष, सुमित और नीरज आदि लोग उनके घर में घुस गए और उनके परिवार के साथ मारपीट की है। आरोप है कि पड़ोसियों ने उनके भाई और उनके परिवार के लोगों पर लाठी-डंडों और सरियों से वार किया है। इस हादसे में काफी लोग घायल हो गए हैं। आरोपियों ने उनको जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस ने 9 नामदर्ज लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।