ग्रेटर नोएडा में बनेगा दूसरा 'फॉर्मूला वन' सर्किट, इटली की कंपनी डुकाटी को मुफ्त में मिलेगी 200 एकड़ जमीन

BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा में बनेगा दूसरा 'फॉर्मूला वन' सर्किट, इटली की कंपनी डुकाटी को मुफ्त में मिलेगी 200 एकड़ जमीन

ग्रेटर नोएडा में बनेगा दूसरा 'फॉर्मूला वन' सर्किट, इटली की कंपनी डुकाटी को मुफ्त में मिलेगी 200 एकड़ जमीन

Google Photo | Symbolic Photo

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा में अब एक और नया फॉर्मूला वन सर्किट बनेगा। नया फॉर्मूला वन सर्किट यमुना विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में बनेगा। खास बात यह है कि फॉर्मूला वन सर्किट बनाने वाली कंपनी को यमुना प्राधिकरण मुफ्त में जमीन देगा। नया फॉर्मूला वन सर्किट यमुना सिटी के सेक्टर-22F में बनेगा। इसकी घोषणा हो गई है।

पिछले मोटो जीपी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि पिछले मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन में कई समस्याएं सामने आई थीं। जिन कंपनियों ने इस आयोजन में निवेश किया था, उन्हें वापस अपनी रकम नहीं मिल पाई थी। इसके अलावा आयोजन के दौरान और भी गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हुई थीं। इन समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि अब इंटरनेशनल सर्किट में रेसिंग का आयोजन राज्य सरकार खुद करवाएगी। इसके लिए मोटो जीपी के साथ एक समझौता (MoU) भी किया गया है।

डुकाटी ने बताई समस्या
सीईओ ने आगे बताया कि हाल ही में इटली की डुकाटी कंपनी का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया था। डुकाटी के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं का जिक्र किया, जिनमें से एक प्रमुख समस्या यह थी कि भारत में बाइक लाने में काफी खर्च आता है। एक बाइक राइडर को दो दिन के लिए लगभग 60,000 रुपये का खर्च उठाना पड़ता है। 

200 एकड़ जमीन मुफ्त देने का वायदा
डॉ.अरुणवीर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को ध्यान से सुना और अंत में सुझाव दिया कि वे अपना ट्रैक खुद बनवा सकते हैं। इस पर डुकाटी के प्रतिनिधि खुश हो गए। सीईओ ने उन्हें 200 एकड़ जमीन मुफ्त में उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया, जिससे उन्हें अपने रेसिंग ट्रैक के निर्माण में मदद मिल सके।

क्यों बेहद खास है डुकाटी
डुकाटी की मोटर बाइक्स दुनिया में सबसे प्रीमियम और खास मानी जाती हैं। अपने स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन और जबरदस्त स्पीड की वजह से दुनियाभर के युवाओं में इनका क्रेज रहता है। इटली की इस कंपनी का संबंध बेश्कीमती कार बनाने वाली इतालवी कंपनी लैम्बोर्गिनी से है। इसकी मूल कंपनी जर्मन ऑटोमोबाइल दिग्गज फॉक्सवैगन और ऑडी हैंं। भारत में डुकाटी की कीमत 10.40 लाख रुपये से शुरू होती है। भारत में इसके 17 मॉडल मिल सकते हैं। 


 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.