गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत चुनाव के लिए अपना नामांकन देने वाले उम्मीदवारों में से कुछ प्रत्याशियों ने रविवार को अपना पर्चा वापस ले लिया है। इसके अलावा वार्ड नंबर-1 से चुनाव लड़ने वाली एक महिला प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर दिया है। अब जिला पंचायत सदस्य की दौड़ में पांच वार्डों पर कुल 52 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
जिला पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा वार्ड नंबर-1 से प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं। वार्ड नंम्बर-1 से 14 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं। वार्ड नंबर-1 पर काफी कांटे की टक्कर है। वही इसी वार्ड से चुनाव लड़ रही रेशमा का पर्चा खारिज कर दिया गया है। बताया गया है कि रेशमा के मतदाता सूची में अलग नाम लिखा हुआ था। जिसकी वजह से उनका नामांकन पर्चा खारिज कर दिया है।
इसके अलावा जिले में वार्ड, नंबर-5 से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया है। जिसमें भाजपा के बागी नेता भी शामिल है। कुल मिलाकर सभी वार्डों से 62 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। जिसमें से अब केवल 52 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
वार्ड नंबर-2 से सबसे कम प्रत्याशी
इस चुनाव में वार्ड नंबर-2 से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या कुल 7 है। जिसका कारण यह है कि इस सीट से कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना की पत्नी पूजा दुजाना चुनाव लड़ रही थी। लेकिन अनिल दुजाना के खिलाफ बादलपुर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पूजा नागर ने चुनाव लड़ने के मना कर दिया है। अब वार्ड नंबर-1 से 14 उम्मीदवार, वार्ड नंबर-2 से 06 उम्मीदवार, वार्ड नंबर-3 से 09, वार्ड नंबर-4 से 10 और वार्ड नंबर 5 से 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।