स्टंट ड्राइविंग करने वाले 3 रईसजादों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन कार बरामद

Greater Noida: स्टंट ड्राइविंग करने वाले 3 रईसजादों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन कार बरामद

स्टंट ड्राइविंग करने वाले 3 रईसजादों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन कार बरामद

Tricity Today | स्टंट में इस्तेमाल होने वाले वाहन

Greater Noida: कोतवाली इकोटेक-3 क्षेत्र के जलपुरा गांव में रविवार को कुछ लोगों ने महिंद्रा थार समेत कई अन्य गाड़ियों से लॉक डाउन का उल्लंघन कर स्टंट ड्राइविंग की थी। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्टंट में प्रयोग की गई 3 कारें भी बरामद कर ली हैं। 

एसीपी सूरजपुर पीतम पाल सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जंगलों में रविवार को कार से स्टंट ड्राइविंग की सूचना मिली थी। लॉक डाउन के दौरान की गई स्टंट ड्राइविंग पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना में शामिल तीन राइसजादों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान आर्यन सूरमा और ब्रजेश शर्मा निवासी आशियाना उपवन सोसायटी इंदिरापुरम गाजियाबाद और सिराज ढींगरा निवासी सेक्टर 49 नोएडा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 महिंद्रा थार और 1 जिप्सी बरामद की है। पुलिस आरोपियों के अन्य फरार साथियों की तलाश कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.