Tricity Today | लापता हुई बच्ची को पुलिस ने सकुशल घर छोड़ा
Greater Noida : शुक्रवार की देर शाम दो बच्ची घर से खेलते-खेलते लापता हो गई। परिजनों को काफी तलाश करने के बावजूद किशोरियों का कुछ पता नहीं चला। बच्ची के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। साथ ही परिजन कुछ अनहोनी ना हो को लेकर घबरा गए। परिजनों ने पुलिस को किशोरियों की लापता होने की सूचना दी। यह मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शाहबेरी क्षेत्र में 2 बच्चियां गुमशुदा हो गई हैं। एक बच्चे की उम्र 5 साल और दूसरी की करीब 3 साल है। इसकी सूचना किशोरियों के परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और दोनों बच्चियों की तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद पुलिस की टीम ने लापता हुई दोनों बच्चियों को लावारिस हालत में घूमते हुए बरामद कर लिया है। पुलिस ने बरामद की गई दोनों किशोरियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जिस पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।