Greater Noida : ग्रेटर नोएडा शहर के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के समीप तीन नवंबर की शाम सिंगा पंडित पर हमला करने वाले बदमाशों को देहरादून में उत्तराखंड एसटीएफ ने पकड़ा है। तीनों कुख्यात रणदीप भाटी गिरोह के बदमाश हैं। रविवार को ग्रेटर नोएडा पुलिस देहरादून रवाना हो गई है। वहां तीनों शार्प शूटर से पूछताछ करेगी और ट्रांजिट वारंट पर लेकर आएगी। अब तक की जांच में पता चला है कि बदमाशों ने फैक्ट्री में ठेके लेने के विवाद में सिंगा पंडित पर हमला किया गया। उसके दोनों पैर तोड़ दिए गए।
यह है हमले की वजह
पकड़े गए तीनों आरोपितों की पहचान हरपाल, गौरव चंदेल और गौरव बैंसला के रूप में हुई है। हरपाल हरियाणा के रेवाड़ी, गौरव चंदेल फरीदाबाद और गौरव बैंसला उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। आरोपितों के पास से हमले में इस्तेमाल की गई स्कार्पियो और दो पिस्टल बरामद की गई हैं। इन लोगों ने बताया कि बिहार का रहने वाला एक व्यक्ति चीनी फैक्ट्री में ट्रांसलेटर है। दो वर्ष पूर्व तक वह फैक्ट्री का ठेका रणदीप के रिश्तेदार को दिलवाता था। इसी बीच वह सिंगा पंडित के संपर्क में आ गया। उसने रणदीप गिरोह से संपर्क तोड़कर सिंगा पंडित का साथ अपना लिया। सिंगा को फैक्ट्री में स्क्रैप, पुताई और अन्य काम का ठेका दिलवाया। यह बात रणदीप गिरोह के बदमाशों को नागवार गुजरी। रणदीप गिरोह के बदमाश ने सिंगा को फोन करके फैक्ट्री का ठेका लेने से पीछे हटने के लिए कहा। आरोप है कि जाति विशेष को टारगेट करके सिंगा ने गाली गलौज की। यह बात रणदीप भाटी गैंग को नागवार गुजरी।
बदला लेने के लिए पांव तोड़े गए
पुलिस अफसरों ने बताया कि इसके बाद बदला लेने की नीयत से हरियाणा के बाउंसरों को सुपारी देकर सिंगा पर हमला करवाया गया। उसके पैर तोड़ दिए गए। सिंगा भी पूर्व में चीन की फैक्ट्रियों में ट्रांसलेटर रह चुका है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने कहा, "उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तारी की जानकारी दी है। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।" पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा पुलिस की टीम देहरादून गई है। टीम गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करेगी। उन्हें ट्रांजिट वारंट पर गौतमबुद्ध नगर लाया जाएगा।