ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नवादा गांव में महिला हत्याकांड का पर्दाफाश किया, घास को लेकर हुए विवाद में अभियुक्तों ने ली जान

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नवादा गांव में महिला हत्याकांड का पर्दाफाश किया, घास को लेकर हुए विवाद में अभियुक्तों ने ली जान

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नवादा गांव में महिला हत्याकांड का पर्दाफाश किया, घास को लेकर हुए विवाद में अभियुक्तों ने ली जान

Google Image | ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नवादा गांव में महिला हत्याकांड का पर्दाफाश किया

दनकौर थाना पुलिस ने इसी साल 6 मार्च को क्षेत्र के नवादा गांव में 85 वर्ष की महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। एक अभियुक्त मृतका के गांव नवादा का ही रहने वाला है। दूसरा यूपी के गोरखपुर जिले का निवासी है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हत्या से 2-3 दिन पहले गांव के अभियुक्त की महिला से मामूली कहासुनी हुई थी। दनकौर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। 

दनकौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी जयबहादुर उर्फ सुल्ताना उर्फ राम किशन उर्फ गुरू पुत्र मार्कण्डेय निवासी ग्राम पठकौली थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर का रहने वाला है। हत्या में साथ देने वाला दूसरा अभियुक्त चन्दी पुत्र इमरत निवासी ग्राम नवादा थाना दनकौर का ही निवासी है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि घटना से 2-3 दिन पहले नवादा गांव में चन्दी एवं मृतका जयपाली के मध्य चकरोड पर घास एवं गेहूं खोदकर डालने को लेकर विवाद हुआ था। 

घटना वाले दिन अभियुक्त रामकिशन और चन्दी ने शराब पी। नशे मे रामकिशन उर्फ गुरू, मृतका जयपाली के घर खाने के लिये गया। चन्दी भी पीछे-पीछे जयपाली के घर गया। मृतका जयपाली ने चकरोड की घटना और नशे मे देखकर चंदी को धमकाया। नशे में धूत चन्दी ने जयपाली को चारपाई पर गिरा दिया। रामकिशन ने मृतका का हाथ पकड लिया। दोनों ने पास मे ही पड़े ट्रैक्टर-ट्राली जोडडने वाले गुल्ले से जयपाली के मुंह पर कई वार किये। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.