Greater Noida : गुरुवार को दिन निकलते ही ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गोली मार दी है। मुठभेड़ में घायल आरोपी बीटा-2 कोतवाली का टॉप टेन बदमाशों में शामिल है। बदमाश की पहचान साबिर पुत्र हारून निवासी गांव ग्यासपुर जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया है।
25 हजार रुपए का इनाम घोषित था
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली के टॉप टेन बदमाशों में शामिल साबिर ने गुरुवार की सुबह पुलिस की मुठभेड़ हुई। साबिर पिछले 4 सालों से लूट के मामलों में बीटा-2 थाने से फरार चल रहा था। पिछले 4 सालों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। इस बदमाश पर पहले से ही 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
डाढ़ा गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़
विशाल पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी साबिर ग्रेटर नोएडा के रास्ते से कहीं जाने वाला है। इसकी सूचना मिलने के बाद बीटा-2 थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाश ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गोल चक्कर के सर्विस रोड से भाग रहा था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया। साबिर ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। जिसमें साबिर के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। साबिर पर एक दर्जन से भी अधिक लूट और संगीन मुकदमे दर्ज हैं।