अखिलेश यादव के 3 सांसद-विधायक समेत 16 नेताओं को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रोका, किसानों से मिलने जा रहे थे जेल

BIG BREAKING : अखिलेश यादव के 3 सांसद-विधायक समेत 16 नेताओं को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रोका, किसानों से मिलने जा रहे थे जेल

अखिलेश यादव के 3 सांसद-विधायक समेत 16 नेताओं को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रोका, किसानों से मिलने जा रहे थे जेल

Tricity Today | अखिलेश यादव के 3 सांसद-विधायक समेत 16 नेताओं को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रोका

Greater Noida News : जेल में बंद किसानों से मिलने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा आया, लेकिन किसानों से मिलने से पहले ही समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को पुलिस ने रोक दिया। परी चौक पर सपा नेताओं का काफिला रोका गया और वापस जाने की बात कही गई है। हालांकि, समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि वह अपनी बातों पर अडिग है। किसानों से मिले बिना या इस समस्या का समाधान करवाएं बिना वह वापस नहीं जाएंगे। अब बताया जा रहा है कि इन समाजवादी पार्टी के सांसद-विधायकों की गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ वार्ता होगी।

ये 161 दिग्गज नेता जा रहे थे जेल
दरअसल, सांसद नरेश उत्तम पटेल, सांसद हरेंद्र मलिक, सांसद लालजी वर्मा, विधायक कमाल अख्तर, गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, प्रदेश सचिव फकीरचंद नागर, प्रदेश सचिव गजराज नागर, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, संसद का चुनाव लड़ चुके महेंद्र नागर, विधायक का चुनाव लड़ चुके सुधीर चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी, नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्र प्रधान, जेवर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके नरेंद्र नागर और जिला महासचिव सुधीर तोमर ग्रेटर नोएडा में स्थित लुक्सर जेल जा रहे थे।

अखिलेश यादव के आदेश पर डेलिगेशन का गठन
जिले के सपा नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के आदेश पर इस डेलिगेशन का गठन किया गया। गौतमबुद्ध नगर के किसानों को पुलिस ने जेल भेज दिया। किसान सिर्फ अपना हक मांग रहे थे, इस वजह से उनको जेल भेजा गया है। इसलिए इन पीड़ित किसानों से मिलने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा आया, लेकिन किसानों से मिलने से पहले ही सपा नेताओं को पुलिस ने रोक दिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.