शहर के बारात घर होंगे फटाफट दुरुस्त, अथॉरिटी की टीम ने किया दौरा

ट्राईसिटी टुडे की खबर का असर : शहर के बारात घर होंगे फटाफट दुरुस्त, अथॉरिटी की टीम ने किया दौरा

शहर के बारात घर होंगे फटाफट दुरुस्त, अथॉरिटी की टीम ने किया दौरा

Google Image | अथॉरिटी की टीम ने किया दौरा

Greater Noida : शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन ग्रेटर नोएडा शहर के बारात घर और सामुदायिक केंद्र बदहाल स्थिति में हैं। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को 'ट्राईसिटी टुडे' ने बारातघरों की बदहाली पर एक खास समाचार प्रकाशित किया। यह समाचार प्रकाशित होने के बाद गुरुवार की सुबह ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अफसरों की टीम में बारातघरों का जायजा लिया है। प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी गई है कि फटाफट मरम्मत और साज-सज्जा का काम किया जाएगा। बहुत जल्दी बारातघरों को सीजन के लिए तैयार कर दिया जाएगा।

अफसरों को दिखाई बारात घरों की हालत
गामा-1 आरडब्ल्यूए के महासचिव राजेंद्र सिंह ने गामा सेक्टर के ड-ब्लॉक में बने बारात घर की हालात को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ को अवगत कराया है। बारात घर की हालात देखकर लोग अब शादी के लिए दूसरी जगह तलाशते फिर रहे हैं। सेक्टर बीटा-2 के सचिन सिंह का कहना कि है सेक्टर का बारात घर जर्जर हालात में आ गया है। बिल्डिंग में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। 

कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फिर भी कुछ नहीं
इसी तरीके से गांवों में बने बारात घरों की हालात सेक्टर के बारात घरों से भी बदतर हो गई हैं। गांव के बारात घरों में ग्रामीणों के पशु बंधते हैं। तुगलपुर बारात घर में लोगों ने गाड़ियों के लिए पार्किग बना दी है। इसको लेकर एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने औचक निरिक्षण के दौरान लोगों का कब्जा पाया था। अथॉरिटी के डिविजन-4 की और से नॉलेज पार्क-1 थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.