Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और जिले में कोविड-19 अभियान के प्रभारी नरेंद्र भूषण को संदेश भेजा रकम सिंह भाटी ने सीईओ को बताया कि लड़पुरा, डाढा, सिरसा, खानपुर और जुनेदपुर आदि गांवों को सेनेटाइज करवाया जाए। इन सभी गांवों में डॉक्टरों की टीम भेजकर ग्रामीणों का कोविड-19 टेस्ट कराए जाएं। जिससे इन गांवों में बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।
रकम सिंह भाटी ने बताया कि उन्होंने यह संदेश प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भाटी और विशेष कार्याधिकारी को भेजा था। व्हाट्सएप पर संदेश मिलने के बाद सीईओ नरेंद्र भूषण ने उन्हें फोन किया और पूरी जानकारी ली। रकम सिंह भाटी ने बताया कि गांवों का बुरा हाल है। बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़े हुए हैं। लगातार मौत भी हो रही हैं। ऐसे में ग्रामीण भयाक्रांत हैं। गांव में वृहद स्वच्छता अभियान चलाने की जरूरत है। सैनिटाइजेशन करवाया जाना चाहिए। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम गांव-गांव जाकर कोरोनावायरस का टेस्ट करें। जिससे संक्रमित लोगों का पता लग सके। समय रहते उनका उपचार किया जा सके। गांव के स्वस्थ लोगों में संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए।
नरेंद्र भूषण ने रकम सिंह भाटी को आश्वासन दिया है कि वह प्राधिकरण, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भेजेंगे। खुद भी गुरुवार को इन गांवों का दौरा करेंगे। आपको बता दें कि जिले के गांवों में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को रोकने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले में पिछले 2 दिनों से नरेंद्र भूषण गांवों का दौरा करके ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं। लोगों को संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है।
डाढ़ा के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में आइसोलेशन वार्ड बनेगा
गौतमबुद्ध नगर की सदर तहसील डाढ़ा गांव में हैं। यहीं प्राइमरी हेल्थ सेंटर भी है। इस हेल्थ सेंटर पर अभी कोरोनावायरस का टेस्ट किया जा रहा है। सीईओ नरेंद्र भूषण ने रकम सिंह भाटी को बताया है कि हेल्थ सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए 20 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। इससे आसपास के गांव वालों को बड़ा फायदा होगा। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन कार्यवाही कर रहे हैं।