आज से 32 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा सेक्टर डेल्टा-2, जल्द बनेगी पुलिस चौकी

अच्छी खबर: आज से 32 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा सेक्टर डेल्टा-2, जल्द बनेगी पुलिस चौकी

आज से 32 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा सेक्टर डेल्टा-2, जल्द बनेगी पुलिस चौकी

Tricity Today | उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक धीरेंद्र सिंह और तेजपाल नागर

  • सेक्टर डेल्टा-टू में आज 32 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो गया
  • उद्घाटन दादरी से भाजपा के विधायक तेजपाल सिंह नागर और जेवर के एमएलए ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने किया
  • सेक्टर के अंदर पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है
  • विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि डेल्टा-टू में जल्द ही पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाएगा
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-टू में आज 32 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो गया है। सभी कैमरे आज से सेक्टर में होने वाली हर हलचल रिकॉर्ड करेंगे। रविवार, 8 अगस्त को इनका उद्घाटन दादरी से भाजपा के विधायक तेजपाल सिंह नागर और जेवर के एमएलए ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर आरडब्ल्यू के पदाधिकारी, भारी संख्या में सेक्टर निवासी और अन्य लोग मौजूद रहे। सीसीटी कैमरे लगने से पूरे सेक्टर में होने वाली अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। इससे सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। मंच का संचालन ओमबीर बैसला ने किया। 

इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने विधायकों के सामने सेक्टर की विभिन्न समस्याएं रखीं। अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर के अंदर पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। क्योंकि डेल्टा टू से पुलिस चौकी की दूरी 8 किलोमीटर है। सूरजपुर थाना भी यहां से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। इस पर दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने सेक्टर वासियों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि डेल्टा-टू में जल्द ही पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाएगा। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं आपका सेवक हूं। मैं आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहता हूं।

ग्रेटर नोएडा आरडब्ल्यू फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने कहा की पूरे शहर में डेल्टा टू आरडब्ल्यूए की टीम सबसे अच्छा कार्य कर रही है। समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह ने डेल्टा टू में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की। मेजर भाटी ने कहा कि सेक्टर डेल्टा टू की तरह पूरा ग्रेटर नोएडा सीसीटीवी कैमरे से लाइव होना चाहिए। आज हुए कार्यक्रम में संरक्षक महावीर कसाना, सतपाल नागर, मनीष भाटी बीडीसी (उपाध्यक्ष), नवीन चौधरी (सचिव), नीरा डागुर (कोषाध्यक्ष), सिटी केबल से सुंदर प्रजापति, प्रमोद मिश्रा, विनीत पांडे, रविंद्र भाटी, ओमपाल भाटी, जसराज भाटी, सतीश लंबरदार, राजवीर भाटी, डॉ चरण भाटी, सुधीर कसाना, सुरेंद्र सिंह नेगी, एचके तोमर, कविता चंद, मीना बंसल, मोनिका भाटी, मनीष, सुनिता बंसल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.