गुर्जर विद्या सभा ने आलोक भाटी को किया सम्मानित, कहा- आपने हमारा मान बढ़ाया

ग्रेटर नोएडा : गुर्जर विद्या सभा ने आलोक भाटी को किया सम्मानित, कहा- आपने हमारा मान बढ़ाया

गुर्जर विद्या सभा ने आलोक भाटी को किया सम्मानित, कहा- आपने हमारा मान बढ़ाया

Tricity Today | गुर्जर विद्या सभा ने आलोक भाटी को किया सम्मानित

Greater Noida News : सम्राट मिहिर भोज गुर्जर विद्या सभा दादरी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को मिहिर भोज बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा है। अध्यक्ष के रूप में पूर्व मंत्री वेदराम भाटी और सचिव राम शरण नागर एडवोकेट को कार्यभार सौंपे गए हैं। इस बैठक में चिटहैरा गांव के आलोक भाटी का भारतीय सिविल सेवा में बतौर आईपीएस चयन होने पर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।

सचिव रामशरण नागर एडवोकेट ने बताया कि इस बैठक में क्षेत्र के लगभग 250 लोगों ने प्रतिभाग लिया है। मुख्य रूप से जगदीश नंबरदार, राधा चरण भाटी, राम चन्द्र वर्मा एडवोकेट, प्रिंसिपल रणवीर भाटी, मास्टर लज्जा राम भाटी, एडवोकेट सूरज भान भाटी, एडवोकेट सुशील भाटी और एडवोकेट चरनजीत भाटी ने बैठक में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री वेदराम भाटी ने कहा, "आलोक भाटी जैसे होनहार युवा समाज का मान बढ़ा रहे हैं। ऐसे युवाओं की बदौलत ही शिक्षण संस्थाओं के नाम रोशन होते हैं। शिक्षण संस्थाएं तभी महान बनती हैं, जब वहां से पढ़ने वाले बच्चे देश और दुनिया में नाम कमाते हैं। यही वजह है कि पूरी दुनिया में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी का नाम है। आलोक भाटी ने हम सभी का मान बढ़ाया है। आलोक से जिले के तमाम युवा प्रेरित होकर आगे बढ़ेंगे।"

वेदराम भाटी ने आगे कहा, "गुर्जर विद्या सभा की यह नई कार्यकारिणी इस संस्था के विकास और जिले के छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। हम सभी लोग मिलकर इन संस्थाओं में अध्यापनरत शिक्षकों और अध्यनरत छात्र-छात्राओं कि तमाम जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। छात्रों को अच्छा माहौल मिलेगा तो वह आगे बढ़कर इस संस्था को गौरवान्वित करेंगे। गुर्जर विद्या सभा के तमाम सदस्यों ने हमारे ऊपर जो भरोसा जाहिर किया है, हम उसके लिए आभारी हैं।"

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.