सम्राट मिहिरभोज कॉलेज से जुड़े कई बड़े फैसले हुए

गुर्जर विद्या सभा ने पारुल भाटी को सम्मानित किया : सम्राट मिहिरभोज कॉलेज से जुड़े कई बड़े फैसले हुए

सम्राट मिहिरभोज कॉलेज से जुड़े कई बड़े फैसले हुए

Tricity Today | गुर्जर विद्या सभा ने पारुल भाटी को सम्मानित किया

Greater Noida News : गुर्जर विद्या सभा की बैठक दादरी के सम्राट मिहिर भोज इंटर कॉलेज में हुई। बैठक की अध्यक्षता गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष पूर्व मंत्री वेदराम भाटी ने की। सभा का संचालन सचिव रामशरण नागर ने किया। सभा में मतदाता सूची का प्रकाशन, सभा का धारा 80जी आयकर अधिनियम के तहत पंजीकरण कराने और विद्या सभा की दुकानों का किराएदारों से बकाया वसूल करने के प्रस्ताव रखे गए हैं। सारे प्रस्तावों को पारित कर दिया गया है।

इस मौके पर गुर्जर विद्या सभा ने चिटेहरा गांव की रहने वाली कुमारी पारुल भाटी पुत्री ईश्वर भाटी का जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा पास करने पर स्वागत किया गया। कुमारी पारुल भाटी को गुर्जर विद्या सभा के सदस्यों ने पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभा ने कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता मास्टर मामराज नागर की मौत पर दो मिनट का शोक रखा। इस मौके पर श्याम सिंह भाटी, अशोक भाटी, डॉ.उदयवीर सिंह, सूरजभान भाटी, रामचंद्र वर्मा, लज्जाराम भाटी, बिजेंद्र भाटी, बेगराज सिंह, आजाद प्रधान, महीपाल सिंह, वीरेंद्र नागर, रमेश नागर, जयवीर भाटी, प्रधान राज सिंह भाटी, दिनेश भाटी और संदीप भाटी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.