हनुमान के पात्र ने जीता दर्शकों का दिल, लंका का किया दहन

ग्रेटर नोएडा में रामलीला : हनुमान के पात्र ने जीता दर्शकों का दिल, लंका का किया दहन

हनुमान के पात्र ने जीता दर्शकों का दिल, लंका का किया दहन

Tricity Today | रामलीला

Greater Noida News : श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2024 में हनुमान की भूमिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में हनुमान की विशेष पूजा की गई, जिसमें उन्हें चोला चढ़ाया गया और आरती के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

रामलीला मंचन 
रामलीला के मंचन में हनुमान और राम-लक्ष्मण के मिलन का दृश्य बड़ा ही भावुक रहा। इसके बाद हनुमान ने राम और सुग्रीव की मित्रता करवाई। मंच पर बाली वध का प्रसंग भी दिखाया गया। लेकिन सबसे रोमांचक दृश्य तब आया जब हनुमान ने सीता की खोज की, अशोक वाटिका को उजाड़ा और अंत में लंका दहन किया। इन सभी घटनाओं को देखकर दर्शक भावविभोर हो गए।

हनुमान जी के आते ही बदल जाता है रामलीला का माहौल : संयोजक 
श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट के संयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि हनुमान जी के पात्र के आते ही मंच पर एक अलग ही ऊर्जा आ जाती है। उन्होंने कहा कि जैसे ही हनुमान जी मंच पर आते हैं, पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। हर दर्शक राम भक्ति में डूब जाता है। कार्यक्रम की व्यवस्था में ट्रस्ट के कई सदस्य शामिल रहे, जिनमें सुनील रयाल, प्रदीप कम्बोज, राममूर्ति पांडे, आर एस उप्पल, पंकज सैनी, मनोज आर्य, रोहित गुप्ता और कैलाश शर्मा प्रमुख थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.