Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में किसान नेता चौधरी बिहारी सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव रूपवास में भावपूर्ण श्रद्धांजलि और सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मुफ्त दवाइयां और चश्मे भी किए वितरित
मुख्य कार्यक्रम के दौरान उनके समाधि स्थल पर हवन किया गया और भावभीने श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चौधरी बिहारी सिंह मेमोरियल लाइब्रेरी में आयोजित एक विशेष स्वास्थ्य शिविर में लगभग 250 लोगों की नि:शुल्क आंखों की जांच की गई। डॉ. हेमेंद्र शर्मा और डॉ. हितेश शर्मा की अगुआई में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंद लोगों को चौधरी बिहारी सिंह फाउंडेशन द्वारा मुफ्त दवाइयां और चश्मे वितरित करते हुए। उपस्थित लोगों ने चौधरी बिहारी सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया और समाज सेवा के लिए प्रेरणा ली।
यह लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पंडित पीतांबर शर्मा, इकराम प्रधान, धीरज सिंह अग्रवाल, विकास बंसल, संजय प्रधान, वीरेंद्र नगर सैनी, ऋषि रावल, करतार सिंह, सचिन पवार, प्रदीप भाटी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। इस आयोजन ने न केवल स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाई बल्कि चौधरी बिहारी सिंह के सेवा और समाज सुधार के आदर्शों को भी सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के माध्यम से उनके विचारों और जीवन मूल्यों को याद किया गया।