हृदय दिवस पर हेल्थ कैंप का आयोजन, 300 पुलिस वालों ने करवाई जांच

Greater Noida :  हृदय दिवस पर हेल्थ कैंप का आयोजन, 300 पुलिस वालों ने करवाई जांच

हृदय दिवस पर हेल्थ कैंप का आयोजन, 300 पुलिस वालों ने करवाई जांच

Tricity Today | हेल्थ कैंप का आयोजन

Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के मौके पर हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में अगस्ता साफ्टवेयर कम्पनी के सहयोग से आयोजित इस हेल्थ कैंप में लगभग 300 पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।

हृदय दिवस के अवसर पर लगा हेल्थ कैंप
गुरुवार को गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह के निर्देशन में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस हेल्थ कैंप का आयोजन अगस्ता साफ्टवेयर कम्पनी के सी.ई.ओ राहुल रस्तोगी के सहयोग से पुलिस कर्मियों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए किया गया। विशिष्ट चिकित्सकों से समन्वय स्थापित कर पुलिस लाइन सूरजपुर में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय या अपराध रामबदन के अथक प्रयास से पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए मेडिकल हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया।

पुलिसकर्मियों को किया प्रेरित
कैम्प में पुलिसकर्मियों और अधिकारिगणों की ईसीजी करते हुये मेडिकल जांच की गई। इस कैम्प में कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर के थानों, कार्यालयों, यातायात और पुलिस लाइन से करीब 300 पुलिस अधिकारी और  कर्मचारी लाभान्वित हुए। इस मेडिकल कैम्प के दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रामबदन ने कैम्प में आए सभी पुलिसकर्मियों को भविष्य में भी आयोजित होने वाले हैल्थ कैम्प में नियमित रूप से उपस्थित होकर अपने और अपने परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच कराने के लिए प्रेरित किया।

उपस्थित हुए सभी उच्चाधिकारी
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में अगस्ता साफ्टवेयर कम्पनी के सहयोग से आयोजित इस हेल्थ कैंप में एडीसीपी क्राइम अनिल कुमार यादव, एसीपी-1 ग्रेटर नोएडा महेन्द्र सिंह देव, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम विक्रम सिंह और प्रतिसार निरीक्षक-2 अब्दुल रशीद खां उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.