Tricity Today | हिंदू युवा वाहिनी ने हिरण को करवाया शिकारियों से मुक्त
ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास कुछ लोग कार में हिरण को बंधक बनाकर लेकर जा रहे थे। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली तो उनकी कार सवारों से भिड़ंत हो गई। मौका देख कर आरोपी कार लेकर फरार हो गए और हिरण के बच्चे को छोड़ गए। हिरण के बच्चे को वन विभाग को सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह मामला शनिवार की देर शाम का है। शनिवार की शाम को हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ता गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि कुछ लोग एक कार में हिरण को बंधक बनाकर ले जा रहे है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जब उन लोगों से पूछा तो कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद उनकी और हिरण को बंधक बनाकर ले जाने वाले लोगों से विवाद भी हो गया। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कार में सवार लोग उनका शिकार करने ले जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि विवाद को बढ़ता देख और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा इधर-उधर फोन करने पर हिरण को बंधक बनाने वाले लोग उसको वहीं छोड़कर फरार हो गए। इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और वन विभाग को भी दी गई। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के कर्मचारियों ने हिरण सही सलामत सौंप दिया है।