डेल्टा-टू में खास अंदाज में मनाया जाएगा होली का त्यौहार, जानिए कैसे मिलेगी आपको एंट्री

ग्रेटर नोएडा : डेल्टा-टू में खास अंदाज में मनाया जाएगा होली का त्यौहार, जानिए कैसे मिलेगी आपको एंट्री

डेल्टा-टू में खास अंदाज में मनाया जाएगा होली का त्यौहार, जानिए कैसे मिलेगी आपको एंट्री

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida : रविवार को सेक्टर डेल्टा-टू आरडब्लूए प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों की मीटिंग आरडब्लूए कार्यालय पर की गई। मीटिंग का एजेंडा होली मिलन समारोह का रहा। सर्वसम्मति से तय किया गया कि 8 तारीख को होली मिलन समारोह सामुदायिक केंद्र डेल्टा टू में हर्षोल्लास के साथ सुबह 9 बजे से शुरू किया जाएगा।

9 बजे से 4 बजे तक गेट बंद
8 तारीख को सेक्टर के तीन गेट समय 9:00 से 4:00 तक बंद रहेंगे। केवल एक नंबर गेट खुला रहेगा। जिससे कि सेक्टर से बाहर के लोग सेक्टर के अंदर असामाजिक तत्व शराब पीकर हुड़दंग मचाने के लिए ना आ सके।

सेक्टर में शांति व्यवस्था
आरडब्लूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने कहा कि सेक्टर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन गेट बंद करना अति आवश्यक है। यह निर्णय सर्वसम्मति से तय किया गया है। इस मौके पर भोपाल भाटी, एडवोकेट सुधीर कसाना, रविंद्र भाटी, मनीष भाटी, बीडीसी नीराडागूर, कोषाध्यक्ष नवीन चौधरी, प्रमोद मिश्रा, आजाद बिकल, ओमपाल भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.