Greater Noida News : शहर के नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित आईआईएमटी कॉलेज में घूरने के शक में कुछ छात्रों के समूह ने बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की है। छात्र को घायल अवस्था में छोड़कर आरोपी भाग गए। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामला संज्ञान में आने पर कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी चारों छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर निवासी शिवम सिरोही आईआईएमटी कॉलेज में बीटेक (एआई एंड डीएस) का छात्र है। वह 13 सितंबर की शाम ब्वॉयज हॉस्टल से खाना खाकर वापस अपने कमरे में लौट रहा था। इस बीच कॉलेज परिसर में उसे छात्र दीपक, तुषार शर्मा, सौरव कपासिया और प्रियांशू ने घेर लिया। इनमें कुछ शिवम की कक्षा में ही पढ़ते हैं, जबकि कुछ अन्य बाहरी हैं।
शिवम को स्टाफ और अन्य छात्रों ने छुड़ाया
आरोपियों ने शिवम पर घूरने का आरोप लगाकर उसकी लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी। हमले में शिवम को काफी चोट आई। वहां मौजूद अन्य छात्रों और स्टाफ ने उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान आरोपी पीड़ित को घायल अवस्था में जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
आईआईएमटी कॉलेज ने 4 स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विपिन कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दूसरी तरफ आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रवक्ता राजतिलक शर्मा ने बताया कि कॉलेज इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाशत नहीं करता है। मामले को लेकर कॉलेज स्तर पर भी जांच चल रही है। फिलहाल आरोपी सभी छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया।