शहर के इन सेक्टर में कल लॉन्च होगी 165 प्लाॅटों की आवासीय स्कीम

ग्रेटर नोएडा में आशियाना का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर : शहर के इन सेक्टर में कल लॉन्च होगी 165 प्लाॅटों की आवासीय स्कीम

शहर के इन सेक्टर में कल लॉन्च होगी 165 प्लाॅटों की आवासीय स्कीम

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida : अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में अपना आशियाना बसाना चाहते हो तो यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कल यानी कि शुक्रवार को अपनी नई आवासीय प्लाॅट की स्कीम निकालने जा रही है। आवासीय स्कीम में शहर में पुराने सेक्टरों में 165 प्लाॅट शामिल किए गए हैं। आवासीय प्लाॅट का अथाॅरिटी ने रिजर्व प्राइज 39 हजार रखा गया है। आवासीय प्लाॅट बोली के आधार पर अलाॅट किए जाएगें। जो सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही प्लाॅट अलाॅट होगा।

कैसे मिलेंगे घर
ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट का साइज 162 वर्ग मीटर से लेकर 750 वर्ग मीटर तक है। सभी 162 प्लाॅट हैं। यह प्लाॅट सेक्टर चाई-फाई, सिग्मा, डेल्टा-2, डेल्टा-3 और सेक्टर-2 में होंगे। यह सभी प्लाॅट पूरी तरह से विकसित सेक्टरों में हैं। इन सेक्टरों में लोग पहले से रह रहे हैं। प्लाॅट आक्शन से मिलेंगे। जो भी सबसे अधिक बोली प्लाॅट की लगाएगा, उसे ही प्लाॅट मिलेगा। एक मुश्त प्लाॅट का पैसा जमा कराना होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.