Tricity Today | नोएडा एयरपोर्ट से जुड़े बड़े सवाल का जवाब
Greater Noida News : अप्रैल 2025 से जेवर (Jewar) में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से हवाई जहाज उड़ने शुरू हो जाएंगे। इससे पहले टर्मिनल बिल्डिंग (Terminal Building) का काम दिन-रात तेजी के साथ चल रहा है। सभी के मन में सवाल है कि आखिरकार अब तक टर्मिनल बिल्डिंग का काम कहां तक पहुंचा? इसको लेकर ट्राईसिटी टुडे ने विशेष जानकारी जुटाई है। जो अब आपके सामने रखी जा रही है।
15 जनवरी पूरी हो जाएगी टर्मिनल बिल्डिंग
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए टर्मिनल बिल्डिंग लगभग पूरी तरीके से तैयार हो गई है। टर्मिनल बिल्डिंग में शीशे का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा यात्रियों के बैठने के लिए भी शीटें लग चुकी हैं। आगामी 15 जनवरी 2024 तक टर्मिनल बिल्डिंग हर तरीके से तैयार हो जाएगी।
एयरब्रिज की फिटिंग बाकी
सीईओ ने आगे बताया कि पहले दिन उड़ान के दौरान 10 एयरब्रिज मौके पर मौजूद होंगे। यह एयरब्रिज पहले से लाकर तैयार खड़े हो चुके हैं, लेकिन अभी फिटिंग का काम बाकी है। जैसे ही एयरपोर्ट पर सब चीज तैयार हो जाएगी, उसी के साथ एयरब्रिज को सेट कर दिया जाएगा।
पहले दिन 125 विमान उड़ सकते हैं
सीईओ ने आगे बताया कि एयरपोर्ट शुरू होने के पहले दिन ही 125 फ्लाइट उड़ सकती हैं। अभी लखनऊ में 10 एयरब्रिज हैं और वहां पर 87 विमान रोजाना लैंड और टेकऑफ करते हैं, लेकिन उससे ज्यादा नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से विमान लैंड और टेकऑफ करेंगे।