ग्रेटर नोएडा में मशहूर जानवरों का शिकार, फिशिंग कैट से लेकर सियार तक शामिल

BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा में मशहूर जानवरों का शिकार, फिशिंग कैट से लेकर सियार तक शामिल

ग्रेटर नोएडा में मशहूर जानवरों का शिकार, फिशिंग कैट से लेकर सियार तक शामिल

Google Image | Symbolic Photo

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में ऊंचा अमीरपुर गांव के जंगल में एक गाड़ी में मशहूर जानवरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में एनटीपीसी रेंज सलारपुर बीट प्रभारी ने अज्ञात शिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 

जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में बीट प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह एनटीपीसी से सूचना मिली कि ऊंचा अमीरपुर में दो प्लास्टिक की बोरियो में फिशिंग कैट और एक में एशियन पाम सेविट (कवर बिज्जू) मृत पाए गए हैं। इसके अलावा एक सियार भी मृत मिला है। ये सभी एक मोपेड गाड़ी में मिले हैं। जिसमें जानवरों का शिकार करने वाले औजार भी रखे हैं। सूचना के मौके पर पहुंचकर सभी को कब्जे में लिया गया। एनटीपीसी स्टाफ ने अवैध शिकार की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने जानवरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। 

गाड़ी नंबर के आधार पर तलाश शुरू
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बीट प्रभारी की शिकायत पर मोपेड गाड़ी के मालिक और उनके साथियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.